व्यापार

आपकी सैलरी पर कितना मिलेगा पर्सनल लोन? जानिए ₹25,000 से ₹2 लाख मासिक वेतन वालों की पूरी लोन कैलकुलेशन

 आपात स्थिति में जब पैसों की ज़रूरत पड़ती है, तब पर्सनल लोन एक आसान विकल्प के रूप में सामने आता है. बैंक और वित्तीय संस्थान आमतौर पर नौकरीपेशा लोगों को बिना किसी गारंटी के पर्सनल लोन प्रदान करते हैं. हालांकि यह एक असुरक्षित (Unsecured) लोन होता है, इसलिए इस पर ब्याज दरें अपेक्षाकृत अधिक होती हैं — जो आमतौर पर 12% से 24% वार्षिक तक हो सकती हैं.


लेकिन सबसे अहम सवाल यह है — मेरी सैलरी पर बैंक मुझे कितना पर्सनल लोन देगा?


कैसे तय होती है आपकी लोन पात्रता? (Personal Loan Eligibility By Salary)
बैंकों का एक सामान्य नियम होता है कि वे आपकी नेट मंथली इनकम (यानी हाथ में आने वाली सैलरी) का 15 से 20 गुना तक लोन मंजूर कर सकते हैं.

उदाहरण: अगर आपकी मासिक आय ₹1 लाख है, तो आप ₹15 लाख से ₹20 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं — बशर्ते आपका CIBIL स्कोर अच्छा हो और वर्तमान में कोई बड़ी EMI न चल रही हो.


सैलरी के अनुसार अनुमानित लोन राशि (Personal Loan Eligibility By Salary)
मासिक वेतन (₹) संभावित पर्सनल लोन (₹)
₹25,000 ₹5 लाख तक
₹50,000 ₹10 लाख तक
₹75,000 ₹15 लाख तक
₹1 लाख ₹20 लाख तक
₹1.25 लाख ₹25 लाख तक
₹1.5 लाख ₹30 लाख तक
₹1.75 लाख ₹35 लाख तक
₹2 लाख ₹40 लाख तक
नोट: यह सिर्फ एक सामान्य गणना है. वास्तविक लोन मंजूरी आपकी क्रेडिट प्रोफाइल, बैंकिंग इतिहास और लोन चुकाने के व्यवहार पर निर्भर करती है.

सभी बैंक समान सीमा नहीं रखते (Personal Loan Eligibility By Salary)
हर बैंक पर्सनल लोन की एक अधिकतम सीमा तय करता है. कुछ बैंक अधिकतम ₹25 लाख तक ही लोन देते हैं, जबकि कुछ ₹40 लाख या उससे अधिक की भी मंजूरी देते हैं.

Axis Bank – ₹40 लाख तक
ICICI Bank – ₹50 लाख तक
SBI, HDFC – ₹20–30 लाख तक
छोटे NBFCs – ₹10–15 लाख तक (सीमित समय के ऑफर पर)
बैंक लोन सीमा पर कैप क्यों लगाते हैं? (Personal Loan Eligibility By Salary)
बैंक यह सुनिश्चित करने के लिए एक ऊपरी सीमा तय करते हैं कि उधारकर्ता अपनी क्षमता से अधिक कर्ज न लें. इससे डिफॉल्ट का खतरा कम होता है और बैंक का जोखिम भी सीमित रहता है. यदि किसी पर पहले से भारी कर्ज है, तो उसे नया लोन या तो बहुत कम राशि में मिलेगा या फिर अस्वीकार कर दिया जाएगा.


आपके पर्सनल लोन की पात्रता किन बातों पर निर्भर करती है? (Personal Loan Eligibility By Salary)
1. मासिक आय: जितनी अधिक आपकी सैलरी होगी, उतनी ही अधिक आपकी लोन पात्रता.

2. क्रेडिट स्कोर (CIBIL): यदि आपका CIBIL स्कोर 750 से ऊपर है, तो आपको अधिक लोन राशि और बेहतर ब्याज दर मिल सकती है.

3. मौजूदा EMI या लोन दायित्व: यदि आप पहले से कोई लोन चुका रहे हैं, तो उसकी EMI आपकी नई पात्रता को प्रभावित करेगी. जैसे अगर आपकी पात्रता ₹17 लाख है और आपने ₹5 लाख का लोन पहले से लिया हुआ है, तो आप अब सिर्फ ₹12 लाख तक का ही नया लोन ले सकेंगे.

4. बैंक की लोन सीमा (Cap): बैंक अधिकतम ₹20 लाख, ₹25 लाख या ₹40 लाख तक ही पर्सनल लोन देते हैं, भले ही आपकी सैलरी उससे अधिक राशि की पात्रता दर्शाए.


क्या आप पर्सनल लोन लेने के लिए योग्य हैं? (Personal Loan Eligibility By Salary)
आप निम्न शर्तें पूरी करते हैं तो पर्सनल लोन के लिए योग्य माने जाएंगे:

आपकी उम्र 21 से 58 वर्ष के बीच है
मासिक सैलरी कम से कम ₹20,000–₹25,000 है
क्रेडिट स्कोर 700 से ऊपर है
कोई बड़ा डिफॉल्ट या EMI बाउंस रिकॉर्ड नहीं है
तो आप भारत के किसी भी प्रमुख बैंक से — ऑनलाइन या ब्रांच के माध्यम से — पर्सनल लोन ले सकते हैं.

Leave Your Comment

Click to reload image