WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ा झटका, अब से देना होगा चार्ज
18-Jun-2025
WhatsApp Update 2025: WhatsApp को 2014 में खरीदने के बाद से ही लोग एक बात को लेकर चिंतित थे—क्या यहां विज्ञापन (Ads) दिखने लगेंगे? अब वह दिन लगभग 11 साल बाद आ गया है. Meta (पहले Facebook) ने हाल ही में आधिकारिक रूप से बताया है कि जल्द WhatsApp पर स्टेटस टैब में विज्ञापन दिखेंगे.
क्या-क्या बदलाव होंगे? (WhatsApp Update 2025)
विज्ञापन (Ads): स्टेटस टैब में ही नए विज्ञापन दिखेंगे. पर्सनल चैट्स में कोई विज्ञापन नहीं आएगा और विज्ञापन सीमित डेटा इस्तेमाल कर टार्गेटेड तरीके से दिखेंगे.
Update टैब: अब इस टैब में क्रिएटर्स अपने चैनल चला सकेंगे. यूजर्स मुफ्त में चैनल सब्सक्राइब कर सकते हैं और एक्सक्लूसिव कंटेंट देख सकते हैं. चैनल ऐडमिन चैनल प्रमोट भी कर सकेंगे और अधिक पहुंच बना सकेंगे.
Ads के जरिए बातचीत का रास्ता: अगर कोई यूजर विज्ञापन पर क्लिक करता है तो वह सीधे बिजनेस को मैसेज कर सकता है और उनके प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में जानकारी ले सकता है.
प्राइवेसी की गारंटी (WhatsApp Update 2025)
WhatsApp का यह कहना है कि यूजर की एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन यथावत रहेगी व व्यक्तिगत चैट्स सुरक्षित रहेंगी. विज्ञापन दिखाने के लिए मैसेज, कॉल या चैट डेटा का उपयोग नहीं किया जाएगा. यदि आपने WhatsApp को Meta अकाउंट सेंटर से लिंक किया है, तो आपके ऐड प्रेफरेंस अन्य Meta ऐप्स के साथ जुड़ सकते हैं, लेकिन आपका फ़ोन नंबर विज्ञापनदाताओं के साथ साझा नहीं होगा.
लॉन्च कब होगा? (WhatsApp Update 2025)
Meta इस फीचर को अगले कुछ महीनों में iOS और Android पर दुनिया भर में रोलआउट करेगी. फिलहाल लॉन्च की सटीक तारीख नहीं दी गई है, लेकिन जल्द ही यूजर इसे अपने WhatsApp पर देख सकेंगे.
WhatsApp पर विज्ञापन का आना, क्रिएटर्स के लिए नई कमाई का अवसर और यूज़र्स के लिए सीधे बिजनेस से संवाद का जरिया बन सकता है. हालांकि, प्राइवेसी को ध्यान में रखकर यह बदलाव आना यूज़र्स के लिए राहत की बात है.