चेम्बर चुनाव 2021 – योगेश अग्रवाल सहित व्यापारी एकता पैनल को मिल रहा व्यापक समर्थन
रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का संगठनात्मक चुनाव होने जा रहा है. चुनाव को लेकर प्रदेशभर के व्यापारियों में उत्सुकता साफ़ देखी जा रही है. इसी कड़ी में व्यापारी एकता पैनल का जनसम्पर्क अभियान जोर शोर से जारी है. गुरुवार को व्यापारी एकता पैनल के प्रत्याशी तेलीबांधा मरीन ड्राइव, श्याम नगर, कटोरा तालाब सहित अन्य स्थानों पर पहुंचे। आज के राजधानी दौरे में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश अग्रवाल, महामंत्री प्रत्याशी राजेश वासवानी, कोषाध्यक्ष प्रत्याशी निकेश बरडिया सहित रायपुर संभाग उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी चंदर विधानी, प्रकाश लालवानी, आलोक सिंह, हरख मालू, सुभाष अग्रवाल, अश्वनी विग, राजू भाई तारवानी, वासुदेव जोतवानी एवं मंत्री पद प्रत्याशी सुदेश मंध्यान, राजेश गुरनानी, राजेश सेतपाल, सुखदेव सिंह सिद्धू, लोकेश चंद्रकांत जैन, आकाश अमर धावना, सतीश बागड़ी और गिरीश पटेल सहित चुनाव संचालक मंडल: विनय बजाज, राधाकिशन सुंदरानी, रमेश मिरघानी,आशीष लूंकड़, लालचंद गुलवानी, प्रकाश अग्रवाल, अमरदास खट्टर, अरविंद जैन, वीरेंद्र सिंह वालिया, संजय क़ानूगा, सीएम सिंघवी, गुरजीत सिंह संधु, युवा चेम्बर के पदाधिकारी किशोर आहुजा, प्रसून दीक्षित, सीएम सिंघवी, आनंद श्रीवास्तव, सुनील वाधवा, राहुल खूबचंदानी, आकाश डूडानी, बजरंग अग्रवाल, निकितेश खेमानी, पंकज चीजवानी, गौतम मित्तल, रोशन शर्मा, सुमित जैन, रितेश तेजवानी, दीपक चन्द्रवंशी, राजा पंसारी, सचिन मेघानी, वासु जोतवानी, आशीष लखवानी, मनीष मोटवनी, हिमांशु वंदे, प्रसून पवार, मनप्रीत सिंह गरचा, संदीप चांवला, प्रवीण लाहोटी, नितेश अग्रवाल, अभय जैन, प्रवीण उपाध्याय, चिंतन मालू, विनोद गोलछा, नरेंद्र अग्रवाल, जितेंद्र गुप्ता और व काफी संख्या में युवा चेम्बर परिवार के सदस्य एवं व्यापारी उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी पैनल के प्रवक्तागण ललित जैसिंघ, प्रमोद जैन एवं दिनेश अठवानी ने दी।