छत्तीसगढ़ / रायगढ़
युवा नेता शिवम की माँ शोभा आचार्य की दावेदारी से चुनावी सरगर्मी हुई तेज...
रायगढ़। जूटमिल क्षेत्र के वार्ड नंबर 35 में चुनावी माहौल गरमाने लगा है। इस बार क्षेत्र में चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं श्रीमती शोभा आचार्य, जिनकी दावेदारी ने राजनीतिक समीकरणों को नया मोड़ दिया है। प्रतिष्ठित राजपुरोहित परिवार की बहू और पं. मनोहर आचार्य की धर्मपत्नी, श्रीमती आचार्य ने अपनी कर्मठता और सामाजिक जुड़ाव से क्षेत्रीय जनता के बीच एक अलग पहचान बनाई है।
ग्रामीण पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाली श्रीमती शोभा आचार्य न केवल शिक्षित हैं, बल्कि अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों के प्रति पूरी तरह जागरूक हैं। समाज सेवा और महिलाओं के उत्थान में उनकी सक्रियता ने उन्हें जनता के दिलों में एक विशेष स्थान दिलाया है। वार्ड की समस्याओं को न सिर्फ उन्होंने करीब से समझा है, बल्कि उनके समाधान के लिए भी प्रयासरत रही हैं।
*पुत्र शिवम् आचार्य का मजबूत समर्थन…*
श्रीमती शोभा आचार्य को उनके पुत्र, शिवम् आचार्य का भी मजबूत राजनीतिक समर्थन प्राप्त है। शिवम् आचार्य, जो भाजपा युवा मोर्चा के मंत्री और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सक्रिय सदस्य रहे हैं, अपनी पार्टी और क्षेत्रीय राजनीति में प्रभावी पहचान रखते हैं। उनकी युवाओं के बीच लोकप्रियता और संगठनात्मक अनुभव निश्चित रूप से उनकी माता की दावेदारी को मजबूत आधार प्रदान करते हैं। पुत्र शिवम् आचार्य ने अपनी मां की दावेदारी को लेकर भाजपा संगठन और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को भी आवेदन दिया है।
*राजनीतिक समीकरणों में नई दिशा…*
जूटमिल क्षेत्र का प्रतिष्ठित राजपुरोहित परिवार, जिसकी सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में गहरी जड़ें हैं, का समर्थन भी श्रीमती आचार्य को एक प्रबल उम्मीदवार बनाता है। क्षेत्रीय जनता की उम्मीदें और विश्वास उनके साथ खड़े हैं। उनकी सादगी, सेवा भावना और जनसंपर्क क्षमता उन्हें अन्य उम्मीदवारों से अलग खड़ा करती है।
*क्या शोभा आचार्य बनेंगी क्षेत्र की नई आवाज?…*
श्रीमती शोभा आचार्य की लोकप्रियता और जनहित के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने चुनावी परिदृश्य को पूरी तरह बदल दिया है। यदि पार्टी नेतृत्व ने उन्हें टिकट दिया, तो यह स्पष्ट है कि वार्ड नंबर 35 में चुनावी मुकाबला दिलचस्प और परिणामस्वरूप निर्णायक होगा।
*भाजपा का निर्णय और जनता की उम्मीदें….*
वार्ड नंबर 35 की जनता एक ऐसे प्रतिनिधि की उम्मीद कर रही है जो उनकी समस्याओं को न केवल समझे, बल्कि उन्हें समाधान की दिशा में ले जाए। श्रीमती शोभा आचार्य की दावेदारी इस दिशा में उम्मीद की किरण बनकर उभरी है। अब यह फैसला भाजपा संगठन और शीर्ष नेतृत्व पर निर्भर करता है कि वह इस सशक्त और जनप्रिय उम्मीदवार को जनता की सेवा का मौका देती है या नहीं। भाजपा नेतृत्व श्रीमती शोभा आचार्य की लोकप्रियता और उनकी समर्पित छवि पर कितना भरोसा जताता है। क्षेत्रीय जनता की मांग और समर्थन को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि यदि उन्हें टिकट मिलता है, तो वह चुनावी समीकरणों को नए सिरे से परिभाषित कर सकती हैं।
चक्रधर समारोह 2024 : कथक और ओडिसी नृत्य ने किया दर्शकों को मंत्रमुग्ध
सुर-ताल, छंद और घुंघरू के 39 बरस के अवसर पर चक्रधर समारोह में दूसरे दिन दिल्ली, कलकत्ता और रायपुर से आए कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत कथक और ओडिसी नृत्यों ने दर्शकों मंत्रमुग्ध कर दिया। ओडिसी नृत्य की प्रसिद्ध कलाकार डॉ.पूर्णाश्री राउत और पद्मश्री रंजना गौहर एवं कथक नृत्यांगना सुश्री दीपान्निता सरकार ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी। इन कलाकारों के भाव भंगिमा ने सब का मन मोह लिया।
थाना तमनार के गोड़ी गांव में नवविवाहित महिला की आत्महत्या: पुलिस जांच जारी, परिवार पर आरोप
रायगढ़: थाना तमनार के गोढ़ी गांव में एक नवविवाहित महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं लड़की के मायके वालों को भी सूचना दी गई है. जिसके बाद मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए अपराध दर्ज कराया गया है. घटना सोमवार की बताई जा रही है. जिसमें पंचनामा कार्रवाई और अन्य प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
तमनार थाना प्रभारी ने बताया कि ग्राम गोढ़ी में नवविवाहिता महिला की मृत्यु की सूचना पर तमनार पुलिस घटना स्थल पहुंची. जहां नवविवाहिता प्रियंका गुप्ता, पति अभिषेक गुप्ता का शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला. फॉरेंसिक टीम द्वारा घटना का मुआयना किया गया है और कार्यपालिक दंडाधिकारी द्वारा पंचनामा किया गया. तमनार पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ग्रामीणों ने बताया कि अभिषेक गुप्ता और प्रियंका का विवाह 9 दिसम्बर 2023 को हुआ था. दोनों आनन्दपूर्वक रहते थे. अभिषेक गुप्ता दोपहर को ड्यूटी करने तराईमाल प्लांट गया था. गांव में संध्या समय सरस्वती विसर्जन भी किया गया. गांव में मौत की खबर लगते ही सभी स्तब्ध हैं. मृतिका प्रियंका गुप्ता की माता बीणा देवी, पिता संजय कुमार अग्रहरि निवासी चीर बगीचा जशपुर ने बताया कि 18 फरवरी को शाम करीब 7 बजे परिवार के साथ मोबाइल वीडियो कॉल से बात हुई. जिसमें बेटी प्रियंका खुश हंसते हुए बात कर रही थी. फिर अचानक हमे प्रियंका की सास संजू गुप्ता ने सूचना दी कि आप लोग आ जाइये. हमने यहां आकर देखा तो हमारी बेटी का शव फांसी पर लटका हुआ है. हत्या करने या आत्महत्या के लिए उकसाने वालो पर कार्रवाई हो.
"रायगढ़: पुलिस टीम के सदस्यों को अतिरिक्त वेतन वृद्धि का ईनाम, चर्चित मामलों में सफलता के बाद अधिकारियों को विशेष प्रतिबद्धता"
रायगढ़: एसएसपी सदानंद कुमार के प्रयासों से रायगढ़ के बहुचर्चित एक्सिस बैंक डकैती के आरोपियों को पकड़ने वाली टीम के सदस्यों को अतिरिक्त वेतन वृद्धि का ईनाम मिला है. बता दें कि 31 जनवरी 2023 को रायगढ़ का चार्ज लेने वाले एसएसपी सदानंद कुमार ने पिछले एक साल में अपनी टीम के साथ जिले में लाइन ऑर्डर को बनाए रखा. इस दौरान जितने भी चर्चित मामले पुलिस के सामने चुनौती भरकर सामने आए उसमें पुलिस को अभूतपूर्व सफलता मिली. छत्तीसगढ़ शासन ने एसएसपी सदानंद कुमार को अब जिला बलौदाबाजार-भांठापारा के पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी है. जल्द ही वे जिले से कार्यमुक्त होंगे. आइए बताते हैं रायगढ़ जिले के वे चर्चित मामले, जो अब तक रायगढ़ और प्रदेशवासियों के ज़हन में है.
एक्सिस बैंक डकैती
सितंबर 2023 में रायगढ़ एक्सिस बैंक में हुई डकैती राज्य में अब तक हुई सबसे बड़ी बैंक डकैती थी, जिसमें सदानंद कुमार की टीम का दूसरे जिलों और दूसरे राज्य की पुलिस के साथ बेहतर तालमेल देखा गया. डकैती घटना पर रायगढ़ पुलिस ने जिले के साथ सीमावर्ती जिलों में नाकेबंदी कराई. लुटेरों के गाड़ी की पहचान कर बलरामपुर पुलिस से जानकारी साझा की और बलरामपुर जिले में शेरघाटी गैंग के 5 डकैतों को पूरे लूट के सामान – 5 करोड़ 62 लाख रुपए के साथ पकड़ा और आगे विवेचना कर गैंग के 03 और आरोपियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा.
मकान मालकिन से ज्वेलरी, कैश सहित करीब 8 लाख की लूटपाट
जनवरी 2024 में शहर के चक्रधरनगर क्षेत्र अंतगर्त सूर्याविहार कालोनी में मकान मालकिन को बंधक बनाकर करीब 8 लाख रुपए की ज्वेलरी, कैश, मोबाइल, घड़ी को लेकर फरार हुई 3 महिला आरोपियों को महज 1 घंटे के भीतर शहर में तगड़ी नाकेबंदी कर रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा गया. इनसे लूटपाट की सारी मशरूका की जब्तर पुलिस टीम ने की और आरोपियों को संगीन धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेजा.
नेतनागर में मिली महिला और बच्चे की अधजली लाश का मामला
नंवबर 2023 को NH 49 के समीप ग्राम नेतनागर में एक महिला और बच्चे का पैदावार में जला हुआ लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. एसएसपी सदानंद कुमार और उनकी एक्सपर्ट टीम ने ग्रामीणों से मिले एक्सयूवी कार के क्लू से आगे बढ़ते हुए सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपी सूरज गुप्ता निवासी देवपुरी रायपुर हाल मुकाम बिलासपुर तक पहुंची, जिसने उसके साथ पत्नी की तरह रहने वाली निधि औसरिया और उसके बेटे पार्थ की बिलासपुर के किराए मकान में हत्या कर लाश को ठिकाने लगाने नेतानगर में जलाकर फेंका था.
नरकंकाल से आरोपी तक पहुंची पुलिस
22 जून को घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बरौनाकुंडा में एक रिंग कुआं अंदर प्लास्टिक के तिरपाल में मानव नर कंकाल मिला था. एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा टीम ने नरकंकाल का मेडिकल कॉलेज से परीक्षण कराया, जिसमें 20 से 25 वर्ष की महिला की हत्या की जानकारी प्राप्त हुई. पुलिस जांच में पता चला कि कुडूमकेला का सोहन दास महंत जो राज मिस्त्री का काम करता था. एक महिला के साथ मैत्री संबंध था, जो महिला गायब है. पुलिस की टीम संदेही सोहन दास महंत के विरुद्ध पुख्ता साक्ष्य जुटाकर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की. उसने महिला की हत्या कर शव को जंगल में जलाकर सबूत मिटाने के इरादे से हड्डियों को कुआं में फेंक कर वापस गांव कुडूमकेला आ जाना बताया था. घरघोड़ा पुलिस ने सोहन दास महंत को हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर जेल भेजा.
पालीघाट सेल्फी पाइंट पर मिले थे दो अज्ञात पुरूष का शव
मार्च 2023 को थाना तमनार अंतर्गत पालीघाट सेल्फी पाइंट पर दो व्यक्तियों का शव पुलिस को मिला था. जांच टीम ने पहले अज्ञात मृतकों के वारिसान का पता लगाया, जिनका ट्रेलर ड्रायवर का होना पता चला जिनकी ट्रेलर पुलिस चौकी फुगरम, डभरा के पास लावारिस हालत में खड़ी मिली. पुलिस अपनी जांच आगे बढ़ाई, जिसमें इलाके के हिस्ट्री शीटर नंदू लहरे और जितेन्द्र साहू को वाहन के आसपास देखा गया था. तत्काल तमनार पुलिस साइबर सेल की टीम ने संदेही नंदू लहरे और अन्य 04 संदेही को हिरासत में लिया, जिसमें संदेहियों ने खुलासा किया कि वे दोनों ट्रेलर ड्रायवरों के वाहन को लूट के इरादे से उनकी हत्या कर शव को सुनसान स्थान पर फेंक आये थे. तमनार पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा.
पूर्व प्रेमी के साथ मिलकर युवती ने की थी युवक की हत्या
01 जुलाई 2023 में शिवम मोटर्स में काम करने वाले मनीष पंडा का शव अमलीभौना नेशनल हाईवे के पास मिला था. थाना जूटमिल में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध हत्या का अपराध पंजीकृत कर जूटमिल पुलिस जांच में जुट गई. जांच दौरान घटना दिनांक 30 जून की मनीष के एक्टिविटी को चेक किया गया, जिसमें मनीष के कार्यस्थल से उसकी परिचित सरिता पटेल के घर तक जाने और उसके बाद मनीष का मोबाइल मोबाइल बंद होना पता चला. संदेही सरिता पटेल को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ पर सरिता पटेल ने अपने फ्रेंड महेंद्र पटेल निवासी हरदीझरिया के साथ मिलकर मनीष पंडा की हत्या करना और शव को ठिकाने लगाने की बात कबूल की. जूटमिल पुलिस ने आरोपी महेंद्र पटेल और सरिता पटेल को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा.
डीजे एंकर-कम-यूट्यूबर ने महिला से ठगे थे 13.50 लाख रुपए
मई 2023 में जूटमिल पुलिस ने धोखाधड़ी के अपराध में आरोपी करनदास महंत निवासी बिलासपुर को ठगी के आरोप में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा. आरोपी करनदास महंत गायन, कार्यक्रमों में एंकरिंग करता था. उसे अलग-अलग आवाज निकालने की कला आती थी. उसने उसके साथ काम करने वाली जूटमिल की महिला को यूट्यूब चैनल म्यूजिक एल्बम में काम दिलाने के बहाने जान पहचान बनाकर उसके पारिवारिक स्थिति को जाना और महिला की बेटी की शादी SECL एम्पलाइज से करने के नाम पर दीपक महिलाने निवासी कोरबा का नाम सुझाया और स्वयं आरोपी दीपक की आवाज में महिला की बेटी और घरवालों से बात कर उन्हें नौकरी लगाने का झांसा देकर 13.50 लाख प्राप्त कर लिया था. पुलिस ने आरोपी करनदास से ठगी के रूपयों से खरीदी हुई हुंडई कार और हीरो स्टनर बाइक को जब्त कर आरोपी को धोखाधड़ी के अपराध में जेल भेजा.
लैलूंगा का दियागढ़ गोलीकांड
लैलूंगा के ग्राम दियागढ़ में हुई महिला की हत्या मामले में वारदात के 24 घंटे के भीतर रायगढ़ पुलिस ने आरोपी षड्यंत्रकारी महिला समेत 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा था. आरोपियों से भरमार बंदूक, देशी रिवाल्वर, पल्सर बाइक और महत्वपूर्ण साक्ष्यों को जब्त किया गया था. आरोपियों ने पुरानी रंजिश पर सोयी हुई अधेड़ महिला गोली मारकर हत्या की थी. इसके साथ ही साइबर सेल और थानों की टीमों ने ऑनलाइन ठगी और गंभीर मामलों के फरार आरोपी, लंबे समय से फरार वारंटियों को दूसरे प्रांत जाकर गिरफ्तार किया और सलाखों के पीछे भेजा.
"रायगढ़: 11 किलो चांदी के आभूषण ऑल्टो कार से बरामद, व्यक्ति को कार्रवाई में जब्त किया गया"
रायगढ़: ऑल्टो कार से 11 किलो चांदी के आभूषण बरामद किए गए है। थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे को मुखबीर से सूचना मिली कि ओडिशा से एक व्यक्ति ऑल्टो कार से बिना पक्के बिल के चांदी के आभूषण अवैध तरीके से खपाने रायगढ़ लेकर आ रहा है।
सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल थाने से प्रधान आरक्षक जगदीश नायक के हमराह स्टाफ को संदिग्ध ऑल्टो कार पर कार्रवाई के लिए रवाना किया गया। कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा रात्रि पेट्रोलिंग दौरान पुराना शनि मंदिर ओवर ब्रिज के पास संदिग्ध ओडि़शा पासिंग ऑल्टो कार OR17 J 9876 को रोक कर चेक किया गया
जिसमें भारी मात्रा में चांदी के नए आभूषण- चांदी का चूड़ा, अंगूठी, पायल, ब्रेसलेट, सिंदूर डिब्बी रखे हुए थे । कोतवाली पुलिस टीम द्वारा वाहन में मौजूद व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना जुगल प्रधान निवासी बरगढ़ उड़ीसा का रहने वाला बताया जिससे वाहन में रखे चांदी के नए आभूषणों के कागजात पेश करने नोटिस दिया गया। जुगल प्रधान चांदी के आभूषणों का कोई रसीद नहीं होना बताया ।
थाना प्रभारी कोतवाली के निर्देशन पर अनावेदक जुगल प्रधान पिता स्वर्गीय गणेश प्रधान उम्र 44 साल निवासी वार्ड नंबर 03 हाटपदा थाना व जिला बरगढ़ (उड़ीसा) को वाहन एवं चांदी के आभूषण समेत थाना लाया गया। अनावेदक से संदिग्ध चांदी के आभूषण कुल वजन 11 किलो कीमत करीब 6 लाख रुपए का धारा 102 ष्टह्म्क्कष्ट के तहत कार्रवाई कर जप्त किया गया।
"रायगढ़: जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए राशि मांगने वाले स्वीपर और पुलिसकर्मी, पीड़ितों से धन की वसूली का आरोप"
रायगढ़: जिला अस्पताल सुविधा विहीन होने के साथ-साथ अवैध उगाही के लिए भी जाना जाता है मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम नहीं होने के कारण जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करने वाले स्वीपर मृतक के परिजनों से दबाव बनाकर 2-2 हजार रुपए की वसूली कर रहे हैं। मर्ग करने आए पुलिसकर्मी भी मरीज के परिजनों को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
किरोड़ीमल शासकीय जिला चिकित्सालय अब पूरी तरह से अव्यवस्थित हो गया है। जिला अस्पताल में पदस्थ सिविल सर्जन को जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी का भी प्रभार संभालना पड़ रहा है। जिस कारण वह जिला अस्पताल की ओर कम ध्यान दे पा रहे हैं। ऐसे में जिला अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा दोनों हाथ से मरीज और उनके परिजनों को लूटने का काम किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला बीते दिनों में आया। जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली बईहामुड़ा निवासी 50 वर्षीय धनमति राठिया की जहर खाने से मंगलवार की रात मौत हो गई थी, उसका बेटा मां की मृत्यु होने के बाद पोस्टमार्टम कराने जिला अस्पताल पहुंचा था। जहां पोस्टमार्टम करने से पहले ही स्वीपर ने उनसे 2 हजार रुपए की मांग की। जब उन्होंने इतना पैसा देने में असमर्थता जताई और कहा कि वह गरीब लोग हैं, इतना पैसा कहां से लाएंगे। जिसके बाद मोलभाव का दौर चला तब स्वीपर ने 1600 रुपए लेकर पोस्टमार्टम कराया और शव को ले जाने की अनुमति दिया। इस दौरान थाना से आए विवेचन ने भी मृतक के परिजनों से कागजी कार्यवाही करने के लिए 500 रुपए ऐंठ लिया।
पीड़ित जयप्रकाश राठिया ने बताया कि उसकी मां की मौत मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। जिसका पोस्टमार्टम करने के लिए उसे जिला अस्पताल भेजा गया। जिला अस्पताल पहुंचने पर पोस्टमार्टम करने वाले स्वीपर उसके पास पहुंचे और पोस्टमार्टम करके शव को देने के लिए उन्होंने उसे 2 हजार रुपए की मांग की। इस दौरान शव पंचनामा कार्यवाही करने वाले पुलिस कर्मचारियों ने भी कागजी दस्तावेज पूरा करने के लिए उनसे 500 रुपए मांगा। इसके बाद शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
#chhattisgarh #raipur #india #bhilai #bilaspur #cg #instagram #durg #love #photography #chhattisgarhi #korba #bastar #chhattisgarhtourism #rajnandgaon #dhamtari #jagdalpur #mumbai #instagood #raipurdiaries #raigarh #ambikapur #model #raipurian #chhattisgarhiya #delhi #follow #raipurpictures #jharkhand #odisha
"छत्तीसगढ़: बाइक दुर्घटना में 3 की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल"
रायगढ़: जिले में शुक्रवार रात ग्राम मिडमिडा में दो बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बाइक सवार 3 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है. मृतकों में एक 5 साल की एक मासूम भी है. हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची जूटमिल थाना पुलिस घायलों को अस्पताल ले गई, जहां उनका उपचार जारी है.
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की रात जूटमिल के ग्राम गढ़उमरिया से सुखदेव पोबिया(उम्र 27 साल), पत्नी रीमा पोबिया (उम्र 26 साल), उनकी पांच वर्षीय भतीजी कुहू सिदार और पड़ोसी खेमराज (उम्र 14 साल) के साथ झलमला में मड़ाई मेला देखने जा रहा था. इस दौरान NH-49 ओडिशा मार्ग पर ग्राम मिडमिडा के पास झलमला से आ रही मोटरसाइकिल ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे में टक्कर इतनी जोरदार हुई की दोनों बाइक की टक्कर के बाद बाइक सवार छिटककर सड़क पर जा गिरे और मौके पर चीख पुकार मच गई.
हादसे में बाइक चला रहे सुखदेव पोबिया, भतीजी कुहू और दूसरी बाइक में सवार एक अन्य ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं, पुलिस ने मृतक सुखदेव की पत्नी रीमा और पड़ोसी खेमराज सहित तीन को उपचार के लिये भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
"रायगढ़ मेरी कर्मभूमि, प्रदेश को विकास के नए शिखर तक लेकर जाएंगे: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय"
रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज रायगढ़ शहर स्थित एक निजी होटल में रायगढ़ प्रेस क्लब द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में शामिल हुए और सामाजिक संगठनों, कर्मचारी संगठनों और वरिष्ठ गणमान्य नागरिकों से मुलाकात की। रायगढ़ प्रेस क्लब और विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस मौके पर केबिनेट मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने अपने सम्बोधन में कहा कि मैं जब भी रायगढ़ आता हूं तो हमेशा लगता है कि अपने परिवार के बीच हूं। रायगढ़ से आपने श्री ओ.पी. चौधरी को चुनकर विधानसभा भेजा है। मुझे विश्वास है कि उनकी ऊर्जा और अनुभव का लाभ रायगढ़ और प्रदेश को आगे ले जाने में मिलेगा। श्री साय ने रायगढ़ वासियों द्वारा किए गए भव्य स्वागत के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि रायगढ़ मेरी कर्मभूमि रही है और यहां के प्रति मेरा विशेष लगाव है। रायगढ़ प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण है और यहां के विकास का रोड मैप तैयार कर उस पर जल्द ही अमल करने जा रहे हैं। श्री साय ने कहा कि मुझे उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हम मिलकर रायगढ़ के साथ-साथ पूरे प्रदेश को विकास के नए शिखर तक लेकर जाएंगेे।
केबिनेट मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि 20 वर्षों तक रायगढ़ का नेतृत्व करने वाले मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज प्रदेश का नेतृत्व कर रहे हैं। जीवन में इतनी उपलब्धियां हासिल करने के बाद भी सरल, सहज स्वभाव के मुख्यमंत्री को प्रदेश को आगे ले जाने की कमान मिली है। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है और हमारी सरकार पूरी पारदर्शिता और सकारात्मकता के साथ छत्तीसगढ़ के विकास के लिए काम करेगी।
कार्यक्रम में विधायक श्री संपत अग्रवाल, पूर्व विधायक श्री विजय अग्रवाल, प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री हेमंत थवाईत व सचिव श्री नवीन शर्मा सहित प्रेस क्लब के अन्य सदस्य सहित सामाजिक संगठनों व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
"मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का रायगढ़ प्रवास: बनोरा आश्रम में बाबा प्रियदर्शी राम जी के साथ दर्शन और आशीर्वाद"
रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आज रायगढ़ प्रवास के दूसरे दिन सुबह की पहली किरण के साथ बनोरा आश्रम पहुंचे। उन्होंने आश्रम में पहुंचकर सबसे पहले अघोरेश्वर बाबा राम जी की प्रतिमा के दर्शन करने के बाद आश्रम में बाबा प्रियदर्शी राम जी से आशीर्वाद लेकर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और ख़ुशहाली की कामना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि साधु संतों का आशीर्वाद होना मानव जीवन के लिए बहुत जरूरी है। साधु संतों के आशीर्वाद से आध्यात्मिक शक्ति मिलती है जिससे पूरी सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ा जा सकता है।
आध्यत्मिक मूल्यों एवम संस्कारों की पाठशाला :- अघोर गुरु पीठ बनोरा
छत्तीसगढ़ में अघोर पंथ का बीजारोपण करने वाले वाले पूज्य अघोरेश्वर के शिष्य बाबा प्रियदर्शी राम जी के कर कमलों से तीन दशक पहले रायगढ़ के पूर्वांचल स्थित ग्राम बनोरा में इस ट्रस्ट की नींव रखी गई तब से लेकर आज तक यह ट्रस्ट राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। मनुष्य को आत्मिक रूप से शक्तिशाली बनाने के लिए अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा की स्थापना तीन दशक पहले की गई है। अघोरश्वर महाप्रभु ने समाज के विकास की अवधारणाओं का सूत्रपात किया लेकिन इस दिशा में बहुत से अधूरे कार्यों को पूरा करने अघोरेश्वर के प्रियतम शिष्य बाबा प्रियदर्शी राम ने बनोरा से जुड़ी अन्य शाखाओं का शिवरीनारायण, डभरा, चिरमिरी, अंबिकापुर सहित अन्य प्रांतों में भी विस्तार किया। बनोरा से जुड़ी सभी शाखाओं में मानव सेवी गतिविधियां निरंतर संचालित हो रही हैं। बनोरा ट्रस्ट से जुड़ी सभी शाखाएं आस पास क्षेत्र के मौजूद जरूरतमंद और बेसहारा लोगों को जीवन की मूलभूत आवश्यकता शिक्षा, चिकित्सा या आध्यात्मिक मूल्यों की शिक्षा देकर समाज कल्याण के लिए क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रही हैं।
"रायगढ़ पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई में अवैध बिक्री करने वाले आरोपी से 1140 नग कफ सिरप की जब्ती की"
रायगढ़: एसएसपी सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर रायगढ़ पुलिस की नशे के खिलाफ कार्यवाही जारी है । पूर्व में घरघोड़ा, तमनार और लैलूंगा क्षेत्र अवैध रूप से नशीली दवाओं (प्रतिबंधित कैप्सूल और सिरप) के अवैध बिक्री की सूचनाओं पर एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर अभियान चलाकर इस अवैध कारोबार से जुड़े आरोपियों पर कार्रवाई कर अंकुश लगाया गया तथा क्षेत्र के समस्त थाना प्रभारीगण मुखबिर व स्टाफ लगाकर निगाह रखा जा रहा है ।
इसी क्रम में कल दिनांक 06.12.2023 को थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा को उनके लगाए मुखबिर द्वारा सूचना दिया गया कि सतनामी मोहल्ला घरघोड़ा में रहने वाला दीपक वारे अपने घर पर अवैध बिक्री के लिए भारी मात्रा में नशीली सिरप छिपाकर रखा हुआ है । थाना प्रभारी द्वारा सुनियोजित तरीके से रात्रि करीब 9:00 बजे संदेही के घर अपने स्टाफ के साथ रेड कार्यवाही किया गया । पुलिस टीम की छापेमारी में संदेही दीपक वारे के आंगन शौचालय के बगल में 6 कार्टूनों में भारी मात्रा में कफ सिरप रखा हुआ मिला । विवेचक द्वारा दीपक वारे को सिरप का दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया
जिसके पास प्रतिबंधित सिरप की बिक्री व रखने के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं था । पुलिस टीम द्वारा विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपी दीपक वारे पिता सोहन लाल वारे उम्र 24 वर्ष सा. सतनामी मोहल्ला घरघोड़ा, थाना घरघोड़ा, जिला रायगढ़ (छ.ग.) के कब्जे से कुल 1140 नग नशीली कफ सिरप कीमत करीब ₹2,00,000 का जप्त किया गया है । आरोपी पर थाना घरघोड़ा में धारा 21 एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी दीपक वारे पर पूर्व में भी आबकारी व एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई घरघोड़ा पुलिस द्वारा की गई है । आरोपी की गतिविधियों को देखते हुए थाना प्रभारी घरघोडा निरीक्षक शरद चन्द्रा द्वारा अपने स्टाफ व मुखबीर आरोपी पर निगाह रखने लगाये हुए थे ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ़ श्री दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर एनडीपीएस एक्ट की बड़ी रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी घरघोडा निरीक्षक शरद चन्द्रा, सहायक उप निरीक्षक राजेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक राकेश राठौर, आरक्षक उद्यो पटेल, प्रहलाद भगत, प्रेम सिंह राठिया म.आरक्षक रश्मि तिर्की की अहम भूमिका रही है।
नेतनागर डबल मर्डर: महिला और बच्चे के कातिल को गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
रायगढ़: बिलासपुर-झारसुगुड़ा नेशनल हाईवे 49 पर 27 नवंबर की सुबह ग्राम नेतनागर में पैरावट में अधजले महिला व बच्चों का शव बरामद होने की सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी जूटमिल रामकिंकर यादव ने घटनास्थल पहुँचकर इसकी जानकारी सभी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। जिसपर एसएसपी सदानंद कुमार, एडिशनल एसपी संजय महादेवा सीएसपी अभिनव उपाध्याय, साइबर सेल एवं फॉरेंसिक की टीम पहुंचकर शव, घटनास्थल का निरीक्षण कर ग्रामीणों से पूछताछ कर तत्काल जांच में जुट गई । घटनास्थल और शव के निरीक्षण पर प्रारंभिक दृष्टिया मामला हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को पैरावट में जलाए जाने का प्रतीत हुआ । जघन्य हत्याकांड को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एसएसपी सदानंद कुमार द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में 3 अलग-अलग टीमें अज्ञात आरोपी की पतासाजी में लगाई गई । इन टीमों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई जिसमें एक टीम घटनास्थल से लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हुई थी, साइबर की टीम मोबाइल टावर से टेक्निकल एनालिसिस में लग गई । वहीं प्रशिक्षु डीएसपी अमन और थाना प्रभारी जूटमिल के नेतृत्व में एक टीम ह्यूमन इंट के जरिये आरोपी का पता लगा रही थी जिसमें जानकारी मिली की घटना दिनांक को ग्रामीणों ने एक सफेद रंग की कार की आवाजाही घटनास्थल के आसपास देखा है । पुलिस के पास अब तक एक सफेद रंग की कार प्रथम संदेह उत्पन्न कर रहा था जिसकी जांच में सीएसपी अभिनव एवं डीएसपी अमन लखीसरानी की टीम नेशनल हाईवे और नेतनागर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही थी, जल्द ही पुलिस को संदिग्ध सफेद कलर की महिंद्रा एक्सयूवी कार टोल नाके, मार्ग पर लगे सीसीटीवी और बैरियर में दिखाई दी । एक्सयूवी कार का आरटीओ से जानकारी प्राप्त कर उसके ऑनर का पता लगाया गया । कार विभा गुप्ता पति सूरज गुप्ता निवासी रायपुर का पता चला । पुलिस की एक टीम तत्काल रायपुर रवाना हुई जहां पुलिस को टीम को पता चला कि कार का उपयोग सूरज गुप्ता द्वारा किया जा रहा है जो पिछले कुछ समय से अपनी कंपनी में धोखाधड़ी कर कंपनी में काम करने वाली विवाहित महिला निधि औसरिया (28 साल) और उसके पहले पति से हुये बच्चे पार्थ (05 साल) के साथ रायपुर से बाहर कहीं रहता है ।
वहीं संदिग्ध एक्सयूवी कार का घटना दिनांक की गतिविधियों को चेक कर रही टीम ने एक्सयूवी कार को अकलतरा से आगे बढ़ते बिलासपुर की ओर देखा गया जो बिलासपुर शहर से कहीं और नहीं दिखी जिसके बाद सीएसपी अभिनव के नेतृत्व में पुलिस टीम बिलासपुर पहुंचकर संदेही सूरज गुप्ता की पतासाजी में जुट गई । बिलासपुर शहर के सीसीटीवी चेक करते हुए टीम शांतिनगर बिलासपुर पहुंची जहां सूरज गुप्ता एक किराए मकान लेकर एक महिला और बच्चे के साथ रह रहा था, एक्सयूवी कार पोर्च में खड़ी थी घर पर कोई नहीं थे । मकान मालिक से पूछताछ में जानकारी प्राप्त हुई कि सूरज गुप्ता और उसके साथ रहने वाली महिला निधि औसरिया और उसका 5 साल का बेटा पार्थ जो 2-3 दिनों से नजर नहीं आ रहे हैं जिससे पुलिस का शक बढ़ गया । पुलिस टीम सूरज के साथ रहने वाली निधि औसरिया का फेसबुक अकाउंट चेक किया गया निधि के फोटोग्राफ्स में दाहिने कान में लॉन्ग (सोने का आभूषण) पहनी हुई थी, जले शव वाली महिला के कान पर भी इस तरह का आभूषण देखा गया था जिससे पुलिस का संदेह और बढ़ गया कि जली हुई महिला निधि औसरिया उसका बच्चा पार्थ हो सकते हैं । वही साइबर टीम की मदद से निधि के मोबाइल नंबर जांच में रखा गया जिसकी मृत्यु के पश्चात भी संभावित आरोपी द्वारा उसके व्हाट्सएप के संचालन की जानकारी मिली । पुलिस की टीम को निधि के मोबाइल नंबर के एनालिसिस पर पता चला कि मोबाइल पर और नंबर एक्टिव थे जिसे जांच करते हुए पुलिस संदिग्ध सूरज गुप्ता का लोकेशन लिया गया जो पुलिस से छुपते हुए मुंबई भाग चुका था । तत्काल एसएसपी सदानंद कुमार के निर्देशन पर डीएसपी अमन लखीसरानी के नेतृत्व में एक टीम पुणे रवाना हुई । वहीं संदेही सूरज गुप्ता पुलिस को गुमराह करने अपना मोबाइल बंद-चालू कर रहा था जिसका मोबाइल ऑन होने पर अगला लोकेशन दुर्ग-भिलाई प्राप्त हुआ । पुणे रवाना हुई टीम भिलाई पहुंची जहां आरोपी सूरज गुप्ता द्वारा अपनी पहचान छुपा कर नया फोन और नया सिम लेकर पीजी किराया में लेकर वहीं रहने की फिराक में था । टीम द्वारा आरोपी पतासाजी करते हुए भिलाई के प्रियदर्शनी परिसर पहुंच कर संदेही सूरज गुप्ता को हिरासत में लिया गया जिससे हिकमत अमली से पूछताछ करने पर उसने निधि औसरिया और उसके बेटे पार्थ की हत्या कर शव को बिलासपुर-झारसुगुड़ा हाईवे में रोड किनारे पैरावट में जलाना कबूल किया और घटना का वृतांत बताया।
आरोपी सूरज गुप्ता पिता सुरेश गुप्ता उम्र 41 साल निवासी हिमालया हाइट्स, देवपुरी रायपुर हाल मुकाम शांति नगर बिलासपुर बताया कि पूर्व में रियल एस्टेट कंपनी में काम करता था । आरोपी ने बताया कि उसने क्लाइंट के रूपयों की धोखाधड़ी कर रायपुर में काम बंद कर इसके साथ कंपनी में काम करने वाली विवाहिता महिला निधि औसरिया और उसके बेटे पार्थ के साथ बिलासपुर में रहने लगा । सूरज गुप्ता और निधि पहले से विवाहित थे जो पिछले कुछ समय से बिलासपुर में पति-पत्नी की तरह रह रहे थे । आरोपी ने बताया कि दोनों के बीच अक्सर झगड़ा विवाद होता था । 24 नवंबर की रात निधि और सूरज में झगड़ा हुआ था जिसे लेकर सूरज दूसरे दिन भी गुस्से में था और 25 नवंबर के दोपहर दोनों के बीच फिर बहसा बहसी हुई और सूरज आवेश में आकर घर में रखे हथौड़े से निधि के सिर पर ताबड़तोड़ कई बार वार किया जिससे निधि अधमरी हो गई जिसका पैर से गला दबाकर उसकी हत्या कर दिया और पकड़े जाने के डर से घर में मौजूद मासूम पार्थ की वायर से गला दबाकर हत्या कर दिया । इसके बाद शव ठिकाने लगाने की प्लानिंग में सूरज जुट गया उसने पेट्रोल, प्लास्टिक व अन्य सामान की व्यवस्था कर शव को शहर से दूर ठिकाने लगाने 26 नवंबर की सुबह दोनों लाश को एक्सयूवी कार के डिक्की में डालकर रायगढ़ की ओर निकाला 26 नवंबर के दोपहर में ही आरोपी सूरज गुप्ता नेतनागर पहुंच गया और पैरावट रखे स्थान की रैकी कर स्थान को उचित मानकर रात्रि होने का इंतजार किया और देर रात शव को जलाकर पुलिस को चकमा देने के लिए बार-बार मार्ग बदल-बदल कर अकलतरा-बिलासपुर होते हुए अपने घर शांति नगर पहुंचा और कार पोर्च पर खडी कर रफू चक्कर हो गया । पुलिस ने आरोपी से मृतिका औसरिया के सोने चांदी के जेवरात करीब सात आठ लाख रुपए नगद कैश करीब ढाई लाख रुपये और एक्सयूवी 700 कार की जप्त की गई है ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के महत्वपूर्ण दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी श्री संजय महादेवा के मार्गदर्शन पर उक्त घटना को एक हफ्ते के भीतर सुलझाने में नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम में शामिल प्रशिक्षु डीएसपी अमन लखीसरानी, थाना प्रभारी जूटमिल रामकिंकर यादव, सहायक उप निरीक्षक भागीरथी चौधरी, शशिदेव भोय, प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, दुर्गेश सिंह, बृजलाल गुर्जर आरक्षक विकास सिंह, धनंजय कश्यप, महेश पंडा, नवीन शुक्ला, रविंद्र गुप्ता, प्रताप बेहरा, पुष्पेंद्र जाटवार, प्रशांत पंडा, नरेश रजक, कान्हा पोर्ते ( गाड़ी की पहचान में महत्वपूर्ण) परमानंद पटेल, तारीक अनवर, धर्नुजय बेहरा, विनय तिवारी, लखेश्वर पुरसेठ, शशिभूषण साहू, छबल के आरक्षक सुदर्शन पांडे, महिला आरक्षक मेनका चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
"छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेशसचिव: 'अमित शाह को रायगढ़ विधानसभा की जनता से माफी मांगनी चाहिए, जनप्रतिनिधि जनता का सेवक होता है'"
रायगढ़: छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रदेशसचिव विभाष सिंह ठाकुर ने गृह मंत्री अमित शाह के बयान को हिटलरशाही निरूपित करते हुए कहा कि गृह मंत्री को रायगढ़ विधानसभा की जनता से माफी मांगनी चाहिए लोकतंत्र में चुनकर आने वाले जनप्रतिनिधियों को जनता का सेवक बोला जाता है
अमित शाह ने ओ पी चौधरी को बड़ा आदमी बनाने की बात कही
क्या बड़ा बनाने वाले है अमित शाह ???,इस बात को परिभाषित करना चाहिए आखिर चुने हुए जनप्रतिनिधियों को कौन बड़ा बनाता है और क्या बड़ा बनाया जाता है यह समझ से परे है!!
आज गृह मंत्री के संबोधन से रायगढ़ की जनता जान गई कि रायगढ़ में भाजपा ने कुछ बड़ा बनाने वाला प्रत्याशी बनाया है न कि सेवा करने वाला जनप्रतिनिधि|
रायगढ़ की जनता ने अपने सेवक के रूप में विधायक प्रकाश नायक का कार्य देखा है और आगे भी दुबारा प्रकाश नायक को विधायक चुनने हेतु कटिबद्ध है
यहां की जनता को सेवक के रूप में जनप्रतिनिधि विधायक चाहिये जो आम जनता के सुख दुख में शरीक हो सके उनकी बातों को सुन समझ सके न कि बड़ा बनकर हवा हवाई वाला बड़ा आदमी
"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार करते हुए कांग्रेस पर हमला किया"
रायगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए सरगुजा संभाग में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने सूरजपुर पहुंचे. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रदेश कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ को भाजपा ने बनाया और भाजपा ही इसे संवारेगी. इसलिए लोग कह रहे हैं कि भाजपा आवथे.
सूरजपुर के दतिमा स्थित जम्बूरी मैदान में आयोजित विजय संकल्प महारैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, विष्णुदेव साय के साथ सरगुजा संभाग के 14 विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशियों की मौजूदगी में सभा में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं यहां चुनाव प्रचार करने नहीं आया हूं. मैं यहां आपको 3 दिसंबर के बाद बनने वाली भाजपा सरकार के शपथ समारोह का निमंत्रण देने आया हूं.
प्रधानमंत्री ने महारैली को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में आदिवासियों की आबादी 9-10 करोड़ है, आजादी के बाद दशकों तक कांग्रेस के लिए आदिवासियों का कोई वजूद ही नहीं थी. उन्हें उनके नसीब पर छोड़ दिया था. कांग्रेस ने कभी आपकी चिंता नहीं की. आपके बच्चों के बारे में नहीं सोचा. जबकि भाजपा ने हमेशा आदिवासी कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी. क्या कभी आपने सोचा था कि आदिवासी परिवार से निकली, गरीब घर में पैदा हुई बेटी देश की राष्ट्रपति बनेगी.
उन्होंने कांग्रेस ने उन्हें रोकने, उनके अपमान की इतनी कोशिश की, जिसकी आप कल्पना नहीं कर सकते. लेकिन आदिवासी समाज की बहनों को यह सम्मान भाजपा ने ही दिया है. जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब उसे लगता था आदिवासियों के लिए पैसे खर्च करना मतबल गड्ढे में पैसे डालना है. लेकिन भाजपा ने जब भी आदिवासियों के हितों की बात आई तो खजाना खोल दिया, भाजपा ने आदिवासी समाज के लिए केंद्र सरकार का बजट 5 गुणा बढ़ा दिया.
प्रधानमंत्री ने कहा कि आदिवासी परिवार को 80 हजार से अधिक सामुदायिक पट्टे दिए हैं. इसलिए हर छत्तीसगढ़ी एक ही बात कहता है भाजपा आवत हे. सरगुजा भी एक ही बात कहता है कि अबकी बार, भाजपा सरकार. जब-जब कांग्रेस सरकार आती है, तब-तब देश में आतंकवादी और नक्सलियों के हौसले बढ़ जाते हैं. जिस-जिस राज्य में कांग्रेस होती है, वहां अपराध का, लूट-पाट का राज ही चलता है. बीते कुछ समय में भाजपा के अनेक कार्यकर्ताओं को हमसे छीना गया.
नरेंद्र मोदी ने सरगुजा क्षेत्र में मानव तस्करी और नशे का कारोबार बढ़ने की बात कहते हुए कहा कि हमारे आदिवासी परिवारों की, गरीब परिवारों की अनेक बच्चियां गायब हो रही है. बेटियां कहां गई, इसका कांग्रेस नेताओं के पास कोई जवाब नहीं है. यहां कांग्रेस द्वारा वोट के लिए अवैध घुसपैठियों को बढ़ावा दिया जा रहा है. यहां तीज-त्योहार मनाना तक मुश्किल हो गया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में महादेव एप घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने महादेव के नाम पर भी घोटाला कर दिया. आज इसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. कांग्रेस ने आपके बच्चों से सट्टेबाजी करवा दी. वहीं पीएससी में नेताओं और अधिकारियों के बेटे-बेटियों के चयन पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि आज हर जगह इस बात की चर्चा है कि 30 टका कका, आपका काम पक्का. कांग्रेस ने हर वर्ग को छलने और ठगने का काम किया है.
"छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनेगी, कांग्रेस की घोटालेबाज सरकार का जाना तय हो चुका: जेपी नड्डा"
रायगढ़: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की घोटालेबाज सरकार का जाना तय हो चुका हैं और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की स्वच्छ और ईमानदार सरकार बनेगी। आने वाली 17 तारीख को मतदान के दिन हमें अगले पांच वर्षों के लिए निर्णय लेना है।जहां कांग्रेस होगी वहां भ्रष्टाचार होगा अत्याचार होगा , विकास की जगह विनाश होगा। भूपेश बघेल की सरकार लूट और धोखे की सरकार है भोली भाली जनता को गुमराह करने वाले की सरकार है इसको यहां से जाना ही होगा। रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हरिचंद राठिया को आप सबको जिताना है और पूरे छत्तीसगढ़ में कमल खिलाना है। श्री नड्ढा ने आगे कहा कि भूपेश बघेल ने हाथों में गंगाजल लेकर शराब बंदी करने का वादा किया था शराब बंदी तो नहीं हुई पर दो हजार करोड़ रुपए का शराब घोटाला ज़रूर कर दिया। कोल घोटाला , चावल घोटाला , गोठान में घोटाला , डी एम एफ में घोटाला, और तो और गोबर में घोटाला...? ऐसी घोटालेबाज सरकार को छत्तीसगढ़ से उखाड़ फेंकना है।
सत्ता पाने सट्टे बाजी में भी घोटाला कर दिया। असीम दास नामक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 508 करोड़ रूपए देने की बात बोली है बिजली बिल आधा करने वादा किया था ,बेरोजगारों को नौकरी और भत्ता देने बोला पूरा हुआ क्या....? महिलाओं को हर साल 4 सिलेंडर मुफ्त देने का वादा भी किया था मिला क्या ...? 16 लाख परिवारों का प्रधानमंत्री आवास छीन ली।। ये जनता विरोधी सरकार हैं। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने जो मोदीजी की गारंटी दी है उसमें छत्तीसगढ़ के किसानों का धान प्रति एकड़ 21 क्विंटल 3100 रुपए की दर से खरीदा जायेगा। तेंदूपत्ता संग्राहकों को 5500 रूपया मानक बोरा और 4500 रूपया बोनस भी मिलेगा। विवाहित महिला को 12 हजार की राशि प्रतिवर्ष दी जाएगी। पीएससी को पारदर्शी बनाया जाएगा। युवाओं को रोजगार देना शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नेशनल हेल्थ मिशन के तहत आपके क्षेत्र को 3 सौ करोड़ रुपए दिए गए। धर्मजयगढ़ में कॉलेज की नई बिल्डिंग के लिए राशि आवंटित की गई । श्री नड्ढा ने केंद्र से मिलने वाली सुविधाओं और योजनाओं की जानकारी भी आमसभा में उपस्थित जनसमुदाय को दी ।
"कांग्रेस द्वारा रायगढ़ में भाजपा प्रत्याशी के चुनावी प्रचार में धार्मिक प्रतीकों के प्रयोग के खिलाफ चुनाव आयुक्त के पास शिकायत"
रायपुर: रायगढ़ के भाजपा के प्रत्याशी ओपी चौधरी के द्वारा अपने चुनावी प्रसार-प्रचार के दौरान मंचस्थ होकर अपने निर्वाचन की संभावनाओं को अग्रसर करने के लिये और कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के निर्वाचन पर प्रतिकूल प्रभाव डालने के आशय से जानबूझकर धार्मिक प्रतीकों को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करने वाली वेशभूषा में चुनावी सभाओं को संबोधित किया जा रहा है, ओपी चौधरी द्वारा उक्त वेशभूषा के फोटो अपने फेसबुक पेज पर भी शेयर की गयी है। इसके खिलाफ कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से शिकायत करते हुये कहा कि ओपी चौधरी द्वारा यह कृत्य स्पष्ट रूप से लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 में परिभाषित भ्रष्ट आचरण एवं निर्वाचन अपराध की श्रेणी में आता है। अतः ओपी चौधरी पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की तत्काल कार्यवाही की जाये।
कांग्रेस द्वारा मुख्य निर्वाचन आयुक्त से शिकायत दर्ज कराते हुये कहा कि अकलतरा के भाजपा प्रत्याशी सौरभ सिंह के द्वारा अपने पक्ष में चुनावी प्रसार-प्रचार के लिये अबोध एवं नाबालिग बच्चियों का धड़ल्ले से उपयोग खुलेआम किया जा रहा है, सौरभ सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट से छोटी-छोटी बच्चियों द्वारा चुनाव प्रसार-प्रचार के फोटो स्वयं पोस्ट की है जो इस बात का स्पष्ट प्रमाण है। जो कि आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लघंन है। अतः सौरभ सिंह के विरूद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये।
भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा प्रत्याशियों के द्वारा अपने व्यक्तिगत स्वार्थ पूर्ति और राजनैतिक हितो को साधने के लिये अबोध एवं नाबालिग बच्चों एवं धार्मिक प्रतीको वाली वेशभूषा का राजनैतिक उपयोग करना घोर आपत्तिजनक और निंदनीय है। और यह छत्तीसगढ़ के इस बार के विधानसभा चुनाव में पहली बार नहीं हो रहा है, इसके पूर्व भी साजा से भाजपा प्रत्याशी ईश्वर साहू के द्वारा अपने फेसबुक आईडी से प्रसारित वीडियों में अबोध एवं नाबालिग बच्चों को उपयोग करते हुये समाज में विद्वेष एवं नफरत फैलाने वाली बातें बच्चों के मुंह से बुलवाकर छत्तीसगढ़ की शांत धरा को अशांत करने का दुष्प्रयास किया गया था। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह मुद्दाविहीन है और किसी भी प्रकार से चुनाव जीतने की स्थिति में नहीं है इसलिए हेट स्पीच एवं धर्म के आधार पर राजनीति करके छत्तीसगढ़ के धार्मिक और सामाजिक सदभाव को बिगाड़ने की साजिश और षड़यंत्र लगातार कर रही है परंतु वे अपने उद्देश्यों में किसी भी प्रकार से कामयाब नहीं हो पायेंगे, क्योंकि छत्तीसगढ़ की जनता बहुत समझदार और परिपक्व है।
"सीएम भूपेश बघेल ने कहा - मोदी सरकार धान खरीदती है तो बताएं जब डबल इंजन की सरकार थी तो बोनस बंद क्यों किया…"
रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के कोड़ातराई में आयोजित भरोसे के सम्मेलन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शामिल हुए. खड़गे ने प्रदेश के 82 चयनित विकासखंडों में बनने वाले जैतखाम का शिलान्यास किया. इसके अलावा सरकार की योजनाओं के 3088 हितग्राहियों को 9 करोड़ 8 लाख 35 हजार रुपए की सामग्री और सहायता राशि वितरित की.
सभा को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा, रायपुर, रायगढ़ और जगदलपुर में मोदी जी झूठ बोलकर गए. प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ आके लबारी और झूठ बोलके जाते. मोदी हा धान खरीदी, गोबर खरीदी, पीएसएसी, नगरनार सब बर झूठ बोला थे. केंद्र सरकार धान खरीदती है तो इससे बड़ा झूठ क्या हो सकता है. अगर वो धान खरीदते हैं तो जब डबल इंजन की सरकार थी तो बोनस बंद क्यों किया गया. रमन कार्यकाल में प्रति एकड़ 10 क्विंटल धान खरीदी की गई थी.
सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार के कार्यकाल का बोनस देने की बात कही. सीएम बघेल ने कहा, भारत सरकार अनुमति देती है तो किसानों के खाते में भाजपा कार्याकाल के दो साल के बोनस की राशि डाल दी जाएगी.
भरोसे का सम्मेलन: रायगढ़ के कोडातराई में मल्लिकार्जुन खरगे और भूपेश बघेल होंगे मौजूद, हितग्राहियों को वितरित होंगे लाखों रुपए की सामग्री और सहायता
रायपुर: रायगढ़ के कोड़ातराई में 4 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा व सांसद मल्लिकार्जुन खरगे व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसमें शामिल होंगे तथा आमसभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर प्रदेश के 82 चयनित विकासखण्डों में निर्मित होने वाले जैतखाम का शिलान्यास होगा तथा शासन की विभिन्न योजना के 3088 लाभान्वित हितग्राहियों को 9 करोड़ 8 लाख 35 हजार रूपये की सामग्री व सहायता राशि वितरित की जाएगी। इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय उपलब्धियों एवं योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगायी जाएगी।
भरोसे के सम्मेलन में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान)के तहत 539 स्व-सहयता समूहों को 80 लाख 45 हजार रूपये की चक्रीय निधि एवं 1189 समूहों को 7 करोड़ 13 लाख 40 हजार रूपये की सामुदायिक निवेश निधि की राशि प्रदान की जाएगी। इसी तरह श्रम विभाग की मिनीमाता महतारी जतन, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता, मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक औजार सहायता योजना एवं अन्य योजनाओं के अंतर्गत 1317 हितग्राहियों को 98 लाख 71 हजार रुपये मूल्य की सामग्री वितरित की जाएगी।
शहीद महेन्द्रकर्मा तेन्दूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत श्रीमती दिलकुंवर राठिया को 4 लाख तथा श्रीमती उर्मिला राठिया को 2 लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। कृषि विभाग के तहत किसान समृद्धि योजना अंतर्गत 3 लाख 79 हजार रुपये की लागत से 13 हितग्राहियों को नलकूप खनन एवं अनुदान एवं राष्ट्रीय सुरक्षा मिशन योजना अंतर्गत पम्प सेट का वितरण किया जाएगा। समाज कल्याण विभाग अंतर्गत सहायक उपकरण योजना के तहत ट्रायसायकिल, टीएलएम एवं ब्लाइन्ड स्टिक सहायक उपकरण तथा छत्तीसगढ़ महिला कोष की ऋण योजना के अंतर्गत 9 हितग्राहियों को 6 लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे