जांजगीर - दुष्कर्मियों को 20-20 साल की सज़ा 13 माह बाद आया कोर्ट का फैसला नाबालिग के साथ किये थे गैंगरेप
जांजगीर-चाम्पा |
02-Mar-2022
छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में अपर सत्र न्यायाधीश खिलावन राम रिगरी ने गैंगरेप करने वाले 2 शख्स को 20-20 साल जेल में रहने की सजा सुनाई है ।
कोर्ट का ये फैसला वारदात के 13 महीने बाद आया है । मामला अकलतरा थाना क्षेत्र का है । दरअसल , 10 जनवरी 2021 को अकलतरा इलाके में रहने वाला नाबालिग लड़की नहाने के लिए तालाब में गई थी । नहाने के बाद जब वह वापस लौट रही थी । तभी मनोज कुमार कश्यप और जय प्रकाश सेन बाइक से रोड पर आ गए थे और लड़की को जबरदस्ती उठाकर किसी सूने जगह पर ले गए थे । यहां दोनों ने उससे बारी - बारी से रेप किया था ।
घटना के बाद दोनों उसे वहीं छोड़कर भाग निकले । वहीं लड़की किसी तरह से भागकर वहां से निकल गई थी । उसने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी थी । जिसके बाद परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत थाने में की थी और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था । उसी दौरान से यह मामला कोर्ट में चल रहा था । पुलिस की जांच और कोर्ट की सुनवाई में दोनों के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिले । अब कोर्ट ने इस केस में अपना फैसला सुना दिया है ।