छत्तीसगढ़ / दुर्ग

केंद्रीय जेल में सजा काट रहा कैदी ने किया आत्महत्या का प्रयास : गले में चलाया ब्लेड , हालात स्थिर ,

 केन्द्रीय जेल में सजायाफ्ता कैदी ने गुरुवार सुबह धारदार हथियार से अपनी गर्दन रेतकर खुदकुशी का प्रयास किया । इसकी जानकारी मिलते ही जेल प्रशासन ने उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया । फिलहाल उसकी हालत स्थित बनी हुई है । जेल प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक ओडिशा के संबलपुर का रहने वाला राजेश पिता बन्न बहादुर थाना ( 46 वर्ष ) दुर्ग जेल में डकैती केस में सजा काट रहा है ।

 
जेल अधीक्षक योगेश खत्री ने बताया कि डकैती प्रकरण में राजेश थापा को न्यायालय से 10 वर्ष की सजा मिली है । इसके वर्ष 2015 से केंद्रीय में सजा काट रहा था । कैदी के खिलाफ ओडिशा में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं । उन प्रकरणों में सुनवाई के लिए कोर्ट में उपस्थित होने की आरोपी मांग कर था । लेकिन पिछले दो सालों से लगातार कोविड की वजह न्यायालयों में फिजिकल सुनवाई संभव नहीं थी । इसके चलते उसे न्यायालय में पेश करना संभव नहीं था ।

Leave Your Comment

Click to reload image