छत्तीसगढ़ / सूरजपुर

एक तरफा प्यार में युवक ने मारी युवती को गोली , युवती को तड़पता देखा तो खुद को भी मार ली गोली मौके पर ही युवक की मौत

 छत्तीसगढ़। सूरजपुर में एक आशिक ने एकतरफा प्यार में गोली चला दी । यह गोली उसने उसी लड़की पर चलाई , जिसे वो दिल दे बैठा था । वहीं जब उसने अपनी आंखों के सामने उस लड़की को तड़पते देखा तो युवक से रहा नहीं गया । फिर उसने खुद को भी गोली मार ली । इस वारदात में युवक की मौके पर ही मौत हो गई और युवती को गंभीर अवस्था में अंबिकापुर रेफर किया गया है ।

 
जानकारी के मुताबिक ये मामला केदारपुर गांव का है । पूरा मामला एक तरफा प्यार का बताया जा रहा है । युवती को गोली मारने वाला युवक उसे पसंद करता था । मगर लड़की कई बार इनकार कर चुकी थी । इसी वजह से तैश में आकर देसी कट्टे से युवक ने युवती पर हमला कर दिया ।
 
जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर की रहने वाली फाईनल ईयर की छात्रा अनामिका साहू कॉलेज पहुंची थी । कैंपस में सहेलियों के साथ बैठी हुई थी कि संजय भगत नामक युवक पहुंचा ओर उसकी सहेलियों को वहां से भाग जाने को बोलते हुए कट्टा निकाल कर अनामिका पर फायर कर दिया गोली युवती की पेट मे लगी और खून बहने लगा । लड़की वहीं गिर गई । फिर ये देख युवक ने भी खुद को गोली मार ली । जिससे उसकी मौत हो गई । पुलिस की टीम अब मौके पर पहुंची हुई है ।
 

Leave Your Comment

Click to reload image