घर के थोड़े ही दूर में मिला युवक का अधजला शव,मार कर जला दिया
कबीरधाम |
18-Mar-2022
छत्तीसगढ़। कवर्धा में एक युवक की हत्या कर उसका शव जला दिया गया । युवक का शव शुक्रवार को उसके घर से ही 500 मीटर दूर मिला है । अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि हत्या कैसे और किसने की । फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉच्युरी में रखवा दिया है । होली की छुट्टी होने के चलते कार्रवाई आगे नहीं बढ़ सकी है ।
आसपास के लोगों ने सुबह करीब 7.30 बजे पुलिस को पांडातराई खार के पास अधजला शव पड़े होने की सूचना दी इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कराई ।मरने वाला शीतलापारा निवासी जुगेश साहू ( 24 ) पुत्र कमलेश साहू था । वह मजदूरी करता था । पूछताछ में पता चला कि होलिका दहन की रात करीब 3 बजे तक उसे घर के आसपास ही देखा गया था । ऐसे में आशंका है कि 5 घंटे के दौरान उसकी हत्या की गई ।