"इथेनॉल प्लांट का निरीक्षण: कलेक्टर दीपक सोनी की चर्चा और ट्रायल विवरण"
कोण्डागांव: कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा निर्माणाधीन इथेनॉल निर्माण संयंत्र का निरीक्षण किया। जिसमें कलेक्टर ने संयंत्र के प्रत्येक सेक्शन में जाकर सेक्शनवार टेस्टिंग एवं ट्रायल के लिए कार्ययोजना निर्माण पर सभी अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। जहां प्लांट के आंतरिक सड़कों के निर्माण प्रगति पर कलेक्टर ने संतुष्टि जाहिर करते हुए पाइपलाइन निर्माण, बॉयलर स्थापना, विद्युत आपूर्ति, जल आपूर्ति, प्लांट के सौंदर्यीकरण पर विस्तृत चर्चा की।
उन्होंने सभी सेक्शन के कार्यों की ट्रायल एवं टेस्टिंग उचित रूप से पूर्ण करने तथा टेस्टिंग के समय विशेष सतर्कता रखने के लिए निर्देशित किया। सभी शेष कार्यों को समानांतर रूप से संपादित करने हेतु उन्होंने निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने सभी कार्यों के पूर्ण होने एवं टेस्टिंग की एक कार्ययोजना निर्माण कर समयबद्ध तरीके से संपादित करने को कहा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा, प्लांट के प्रबंध निर्देशक के एल उईके सहित प्लांट निर्माण से जुड़े निर्माण से जुड़े एजेंसियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।