साइबर सेल में पदस्थ ASI विकास शर्मा की मौत, झगड़ रहे युवकों को समझाने निकले थे घर से बाहर, थम गई सांस
महासमुंद |
20-Mar-2022
छत्तीसगढ़ । महासमुंद साइबर सेल में पदस्थ ASI विकास शर्मा की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घर के बाहर झगड़ रहे युवकों को समझाने के लिए निकले थे। इस दौरान अचानक बेहोश होकर गिर गए।
आसपास के लोगों ने विकास को सड़क पर पड़े देखा तो उन्हें उठाकर स्थानीय प्राइवेट अस्पताल ले गए । वहां उपचार के दौरान देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया ।
महासमुंद निवासी 41 वर्षीय विकास शर्मा छात्र जीवन से बॉक्सिंग के खिलाड़ी रहे। उन्होंने अपने बेहतर खेल से कई मेडल अपने नाम किया। पुलिस विभाग में आरक्षक के रूप में भर्ती पर प्रशिक्षण केंद्र में अच्छे प्रदर्शन से उन्हें प्रधान आरक्षक की पदोन्नति मिली। बाद से वे क्राइम ब्रांच में सेवा देते रहे।