छत्तीसगढ़ / रायपुर

शराब पीने के मामले में देश में तीसरे नंबर पर हैं छत्तीसगढ़ की महिलाएं , UP - MP को भी छोड़ा पीछे ..

नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे (National Family Health Survey-5) की एक रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इस रिपोर्ट के आंकड़े बताते हैं कि छत्तीसगढ़ में शराबखोरी के मामले में पुरुष ही नहीं महिलाएं भी अव्वल हैं. यहां करीब 5 प्रतिशत महिलाएं शराबखोरी की चपेट में हैं. National Family Health Survey-5 रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ (liquor ban In Chhattisgarh) में महिलाओं के द्वारा शराब पीने के मामले में तीसरे नंबर पर है. वहीं अरुणाचल प्रदेश (arunachal pradesh) इस सूची में टॉप पर बना हुआ है. यहां की करीब 52.7 प्रतिशत महिलाएं शराब पीने की आदी हैं. वहीं शराबखोरी के मामले में झारखंड (Jharkhand) की महिलाएं देश में दूसरे नंबर पर हैं. यहां की 6.1 प्रतिशत महिलाएं शराब पीती हैं. इसके बाद तीसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ आता है.

Leave Your Comment

Click to reload image