छत्तीसगढ़ / रायपुर

रायपुर से जगदलपुर जाना होगा आसान ,धमतरी से जगदलपुर के लिए फोर लेन सड़क बनाने की मिली मंजूरी

छत्तीसगढ़ । धमतरी से जगदलपुर तक फोर लेन सड़क बनेगी। इसे लेकर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है। इस फोरलेन सड़क की  डीपीआर जल्द ही तैयार होगी।


बता दे कि बस्तर सांसद दीपक बैज ने इस मसले को लेकर गुरूवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। गडकरी के आवास पर हुई इस मुलाकात के दौरान सांसद बैज ने बस्तर के महत्वपूर्ण विषयों पर उनसे विस्तार से चर्चा की।

बैठक में बस्तर सांसद दीपक बैज ने कहा कि नेशनल हाईवे 30 रायपुर से धमतरी तक फोरलेन सड़क बन रहा है उसे धमतरी से जगदलपुर तक 225 किमी सड़क जोड़ने की आवश्कता है। जिसे सड़क एवं परिवहन मंत्री गडकरी ने प्रमुखता से लेते हुए तत्काल अधिकारियों को 1 महीने के अंदर डीपीआर तैयार करने को निर्देशित किया।

Leave Your Comment

Click to reload image