छत्तीसगढ़ / रायपुर

रायपुर में यहां 1 किलो पॉलीथिन लाइये 1 प्लेट गरमा गरम नाश्ता पाइये , रायपुर को पॉलीथिन फ्री बनाने के लिए की पहल

छत्तीसगढ़ रायपुर में एक अच्छी पहल की गई है शास्त्री बाजार में फ़ूड बैंक बनाया गया है राजधानी रायपुर को स्वच्छ, सुन्दर, पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए निरंतर सकारात्मक प्रयास किए जा रहे है। इसके तहत रायपुर शहर के शास्त्री बाजार के फूड बैंक में जो भी नागरिक 1 किलोग्राम पॉलीथिन लाएगा, उसे इसके एवज में जान्हवी महिला स्वसहायता समूह द्वारा तत्काल एक प्लेट नाश्ता उपलब्ध करवाया जायेगा।


महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि ऐसी व्यवस्था रायपुर शहर में पहली बार समाज हित में पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखकर नगर निगम रायपुर द्वारा की गयी है। पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में यह व्यवस्था केवल अंबिकापुर नगर पालिक निगम में दी जा रही है। अंबिकापुर के अलावा यह व्यवस्था केवल रायपुर शहर में की गयी है।

Leave Your Comment

Click to reload image