विधायक जी का मोबाइल पार! रायपुर रेलवे स्टेशन पर विधायक के मोबाइल की पॉकेटमारी,1 लाख है मोबाइल की कीमत…विधायक के सुरक्षाकर्मी का काटा जेब...
रायपुर| कांग्रेस विधायक का मोबाइल फोन रायपुर रेलवे स्टेशन से हुआ पार. मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल के मोबाइल चोरी की ये घटना देर रात की बतायी जा रही है. इस मामले में रायपुर जीआरपी में शिकायत दर्ज की गयी है. जानकारी के मुताबिक चोरी की ये घटना उस वक्त हुई, जब विधायक विनय जायसवाल रायपुर से अंबिकापुर जा रहे थे. उसी दौरान किसी ने मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया. कांग्रेस विधायक के पास एक लाख से ज्यादा कीमत का आईफोन 13 मोबाइल था. हादसे के वक्त ये मोबाइल विधायक ने अपने सुरक्षा गार्ड को दे रखी थी, स्टेशन में भीड़-भाड़ के वक्त किसी ने विधायक के सुरक्षा गार्ड की जेब काट ली और मोबाइल लेकर फरार हो गया.