छत्तीसगढ़ / जांजगीर-चाम्पा

"जांजगीर-चांपा: विधानसभा चुनाव मतदान ड्यूटी के दौरान लापरवाही करने वाले 120 कर्मचारियों पर कार्रवाई की प्रक्रिया"


जांजगीर-चांपा: विधानसभा चुनाव ड्यूटी में लापरवाही बरतने वालों पर बड़ी कार्रवाई हुई है. 120 से अधिक लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है. बताया जा रहा है कि मतदान दल के प्रशिक्षण के लिए बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें ये सभी शामिल नहीं हुए थे. इसके बाद ट्रेनिंग में शामिल नहीं होने वालों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

जानकारी के अनुसार जांजगीर-चांपा जिले में निर्वाचन ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर 120 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. 18 अक्टूबर की मतदान दल के 5 हजार कर्मचारियों को मतदान प्रशिक्षण के लिए बैठक बुलाया गया था. आयोजित बैठक में कई सारे कर्मचारी शामिल नहीं हुए थे. जिसके बाद नोडल अधिकारी, जिला पंचायत सीईओ ने नोटिस जारी किया है. ये सभी कर्मचारी अलग-अलग विभाग में पदस्थ हैं. वहीं सभी कर्मचारियों ने नोटिस के जवाब तत्काल जवाब भी दे दिया है. जिसमें से 11 कर्मचारियों के जवाब में त्रुटियां पाई गई है, अब इनपर कड़ी कार्रवाई की प्रक्रिया किया जा रही है.

 

 

 

 

#chhattisgarh #raipur #india #bhilai #bilaspur #cg #instagram #durg #love #photography #chhattisgarhi #korba #bastar #chhattisgarhtourism #rajnandgaon #dhamtari #jagdalpur #mumbai #instagood #raipurdiaries #raigarh #ambikapur #model #raipurian #chhattisgarhiya #delhi #follow #raipurpictures #jharkhand #odisha

Leave Your Comment

Click to reload image