CM भूपेश बघेल की बड़ी घोषणा, प्रदेश में नवीन शिक्षा सत्र में जून 2022 से ,50 नए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रारंभ किए जाएंगे...
रायपुर| स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के बढ़ते क्रेज के बीच एक अच्छी खबर है. राज्य में 50 नये इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलेंगे. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर इस बात की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिेया है, कि नये सत्र से इन स्कूलों को संचालित करने के प्रर्याप्त व्यवस्था किया जाये. आपको बता दें कि सीएम भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रोजेक्ट ने शिक्षा जगत में क्रांति ला दी है. प्रदेश में इस वक्त 171 इंग्लिश मीडिया स्कूल संचालित हो रहे हैं, 50 नये इंग्लिश मीडियम स्कूल के संचालित होने के बाद अब स्कूलों की संख्या बढाकर 221 हो जायेगी. मुख्यमंत्री ने कहा है कि जहां-जहां और भी जरूरत होगी इंग्लिश मीडियम स्कूलों को खोला जायेगा.