छत्तीसगढ़ / कोंडागांव

बालक छात्रावास में विधिक साक्षरता शिविर

 छत्तीसगढ़ संवाददाता कोण्डागांव, 1 मई। सौ सीटर पी.एम.टी बालक छात्रावास कोण्डागांव में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। मंगलवार 30 अप्रैल को उत्तरा कुमार कश्यप जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोंण्डागाँव के मार्गदर्शन में कमलेश कुमार जुर्री अपर सत्र न्यायाधीश एफटीएससी पॉक्सो कोण्डागांव के द्वारा100 सीटर पी.एम.टी. बालक छात्रावास कोण्डागांव का निरीक्षण किया गया और छात्रों में विधिक जागरूकता लाने के उद्देश्य से उपस्थित छात्रों के मध्य विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर न्यायाधीश के द्वारा बालकों को लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, शिक्षा का अधिकार, बाल श्रम, बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006, बाल तस्करी, घरेलू हिंसा, पीडि़त क्षतिपूर्ति योजना 2012 के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बालकों को अच्छा से अच्छा नौकरीयों में जाने के लिए प्रेरित भी किया गया। इस अवसर पर अनुप साक्षी न्यायिक कर्मचारी, सुनील कुमार मरकाम पीएलवी प्रबंध कार्यालय कोण्डागांव एवं आश्रम के अध्यक्ष सहित समस्त छात्र उपस्थित थे।

Leave Your Comment

Click to reload image