छत्तीसगढ़ / मुंगेली

Mungeli News: कलेक्टर ने की कार्ऱवाई, उप अभियंता निलंबित

  मुंगेली नगर पालिका के  उप अभियंता दीपक कुमार देवांगन को कलेक्टर राहुल देव ने आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. सब इंजिनियर देवांगन के कार्य में रुचि नहीं लेने से विकास के महत्वपूर्ण कार्य बाधित हो रहे थे. विकास कार्य की धीमी गति से आम जनों में भी खासी नाराजगी थी. इसके साथ-साथ उनके विरुद्ध बिना सक्षम अधिकारी अनुमति के मुख्यालय से लगातार अनुपस्थित रहने की भी शिकायतें मिल रही थी.




  कलेक्टर ने इस पर तत्काल संज्ञान लिया और  संबंधित अधिकारी को उनके विरुद्ध जांच कर तत्काल प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए थे. जांच के उपरांत उक्त शिकायत सही पाया गया और उन्हें सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम) 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया.

 निलंबन अवधि में उप अभियंता को मुख्यालय नगर पालिका परिषद लोरमी से संबद्ध किया गया है उक्त अवधि में केवल उन्हें निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी.
 

Leave Your Comment

Click to reload image