छत्तीसगढ़ / बलौदा बाजार

बलौदाबाजार हिंसा: पुलिस ने शा​सकीय शिक्षक और युवक को किया गिरफ्तार, घटना में महत्वपूर्ण भूमिका होने का आरोप

  बलौदा बाजार। बलौदा बाजार हिंसा और आगजनी मामले में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में शासकीय शिक्षक यादराम हिरवानी और एक अन्य युवक तिलक धृतलहरे को गिरफ्तार किया है। शिक्षक को हिंसा और आगजनी घटना में महत्वपूर्ण भूमिका होने के आरोप में गिरफ्तार​ किया गया है।



इससे पहले भी इस मामले में एक शासकीय शिक्षक मोहन बंजारे की गिरफ्तारी हो चुकी है। आगजनी कांड में अब तक 173 आरोपियों की पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

बता दें कि बता दें 15 और 16 मई की दरमियानी रात कुछ असामाजिक तत्वों ने गिरौधपुरी धाम में सतनामी समाज के धार्मिक स्थल के पूज्य जैतखाम में तोड़फोड़ की थी. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस की इस कार्रवाई से समाज के लोग असंतुष्ट थे और न्यायिक जांच की मांग कर रहे थे. इस बीच गृहमंत्री विजय शर्मा ने न्यायिक जांच की घोषणा की. वहीं 10 जून को जैतखाम में तोड़फोड़ के विरोध में हजारों लोग कलेक्ट्रेट के पास एकत्र हुए और प्रदर्शन किया, जहां प्रदर्शन हिंसक हो गया. इसके बाद उपद्रवियों ने कलेक्टर और एसपी कार्यालय को आग के हवाले कर दिया.

Leave Your Comment

Click to reload image