छत्तीसगढ़ / राजनांदगांव

Facebook में शेयर की Sonia Gandhi के साथ अपनी तस्वीर… और फिर भी टिकट के नाम पर 30 लाख की ठगी का शिकार हुई छत्तीसगढ़ की ये कांग्रेस नेत्री…

 फेसबुक पर अपने साथ सोनिया गांधी की तस्वीर शेयर करने वाली एक कांग्रेस नेत्री टिकट के नाम पर कथित रूप से 30 लाख रूपए की ठगी का शिकार हुई है. ये पूरा मामला राजनांदगांव का है और इसकी शिकायत बसंतपुर पुलिस से की गई है.



 जुआ मामले में फरार चल रहे कांग्रेस के पार्षद तथा एमआईसी में विधि विभाग के चेयरमैन राजेश गुप्ता चंपू के खिलाफ बसंतरपुर थाने में कांग्रेस की एक महिला नेत्री विधानसभा चुनाव का टिकट दिलाने के नाम पर दो करोड़ रुपए की मांग करने और प्रथम किश्त के रूप में 30 लाख रुपए लिये जाने की शिकायत दर्ज कराई है.


सोनिया गांधी के बगल में बैठी कांग्रेस नेत्री नलिनी मेश्राम

बसंतपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है. बसंतपुर थाना प्रभारी से की गई शिकायत में डोंगरगढ़ की वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री नलिनी मेश्राम ने कहा कि कांग्रेस के पार्षद राजेश गुप्ता चंपू वर्ष 2023 में डोंगरगढ़ विधानसभा अनुसूचित जाति सुरक्षित सीट के लिए कांग्रेस से एलडीएम नियुक्त था. वह कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक लेने के लिए डोंगरगढ़ आते रहता था. नलिनी मेश्राम का कहना है कि एक दिन चंपू गुप्ता उनके घर आया और बातों में उलझाकर विधानसभा चुनाव में डोंगरगढ़ से कांग्रेस की टिकट दिलाने का झांसा देते हुए दो करोड़ रूपए की मांग की. प्रथम किश्त में 30 लाख रूपए देने की बात हुई. नलिनी मेश्राम ने कहा कि गत 16 जुलाई को उसने 30 लाख रूपए चंपू गुप्ता को दिये. बाद में टिकट दिलाने का झांसा दो तीन महीने तक दिया. इस संबंध में कांग्रेस नेता राजेश गुप्ता ने कहा कि निगम चुनाव से पहले उन्हें राजनीति साजिश का शिकार बनाया जा रहा है. श्रीमती मेश्राम ने कहा कि चंपू गुप्ता ने राजनांदगांव के रहने वाले घनश्याम विश्वकर्मा को राहुल गांधी का दूत बताते हुए रेस्ट हाऊस राजनांदगांव में मुलाकात कराई थी. राजेश गुप्ता उर्फ चंपू गुप्ता के कहने पर घनश्याम विश्वकर्मा ने 31 अगस्त 2023 को उन्हें नागपुर बुलाया तथा उसी दिन शाम की फ्लाईट से नागपुर से दिल्ली ले गया. वहां तीन दिन रहने के बाद भी कांग्रेस के किसी वरिष्ठ नेता से उनकी मुलाकात नहीं कराई, थक हारकार वे डोंगरगढ़ लौट आये. उन्होंने घनश्याम विश्वकर्मा के खिलाफ भी शिकायत करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है.

Leave Your Comment

Click to reload image