छत्तीसगढ़ / जशपुर

शासकीय माध्यमिक शाला सरबकोम्बों में खेल मैदान में अवैध कब्जा का मामला उजागर : कलेक्टर के निर्देश पर शुरू हुवे प्रशासनिक जांच के दौरान राजस्व रिकॉर्ड मिलान और ग्रामीणों के बयान पर तैयार हुआ पंचनामा

शासकीय माध्यमिक शाला सरबकोम्बों में खेल मैदान में अवैध कब्जा का मामला उजागर : कलेक्टर के निर्देश पर शुरू हुवे प्रशासनिक जांच के दौरान राजस्व रिकॉर्ड मिलान और ग्रामीणों के बयान पर तैयार हुआ पंचनामा
बगीचा : सरबकोंबो के शासकीय भूमि खेल मैदान में पर अवैध रूप से कब्जा कर बाउंड्रीवाल बनाये जाने का मामला प्रकाश में आया है,उक्त घटना में प्रशासनिक टीम ने जांच करते हुवे ग्रामीणों का बयान ले पंचनामा तैयार किया है और इसका विस्तृत रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपने की तैयारी में है।

ज्ञात हो कि बगीचा विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत माध्यमिक शाला सरबकोंबो के शासकीय भूमि खेल मैदान में ग्राम के ही नंदकिशोर गुप्ता के द्वारा कब्जा किये जाने का शिकायत कलेक्टर जनदर्शन में किया गया था।उक्त शिकायत उपरांत कलेक्टर के निर्देश पर मामले की जांच शुरू हुई। राजस्व निरीक्षक बगीचा/सरबकोम्बो के द्वारा जांच शुरू करते हुए यहां पहुंच ग्रामीणों का बयान दर्ज किया और राजस्व रिकॉर्ड का मिलान करते हुवे उक्त भूमि का सीमांकन किसानों के भूमि से मिलान किया जिसमें यह भूमि रिकॉर्ड में खेल मैदान के नाम से अंकित होना पाया गया।उक्त भूमि के चौहद्दी पर भी मिलान करते हुए राजस्व रिकॉर्ड को देखा गया जिसमें राजस्व निरीक्षक ने पाया कि यह भूमि शासकीय भूमि अंतर्गत खेल मैदान की भूमि है।इस भूमि पर वर्तमान में अवैध कब्जा कर बाउंड्रीवाल किया गया है।जिसका पंचनामा भी तैयार कर सभी ग्रामीणों को सुनाया गया और ग्रामिकों का हस्ताक्षर ले उक्त रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपने का बात राजस्व निरीक्षक के द्वारा कहा गया।

ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

विष्णु सुशासन में जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन जशपुर जिला में होते नजर आया है,अवैध कब्जा मामले में जशपुर कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व अमला ने तत्काल जांचबकर पंचनामा रिपोर्ट राजस्व विभाग को सौंपा है।उक्त त्वरित कार्यवाही से ग्रामीणों ने राहत की सांस ले विष्णु सुशासन पर भरोसा होने का बात कहा है।ग्रामीणों ने बताया कि जीरो टॉलरेंस की नीति का जशपुर जिला में कलेक्टर ने तत्काल पालन कर मामले में जांच और पंचनामा का कार्यवाही आगे बढ़ाया उससे उनमें उम्मीद का किरण जागा है।

Leave Your Comment

Click to reload image