प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना प्रारंभ
बेमेतरा। केन्द्र सरकार द्वारा बिजली के क्षेत्र में उपभोक्ताओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं हरिज ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिये प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना प्रारंभ किया गया है। इस योजना अंतर्गत इच्छुक हितग्राही अपने घर की छत पर विभिन्न क्षमतानुसार सौर पैनल स्थापित करा सकते है तथा शासन द्वारा सौर संयंत्र स्थापित करने पर सब्सिडी का भी प्रावधान रखा गया है व सस्ते ब्याज दर पर लोन भी प्रदान किया जाएगा तथा सब्सिडी की राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जमा की जावेगी। साथ ही स्थापित सोलर पैनल नेट मीटरिंग द्वारा विद्युत विड से संयोजित होगा, जिससे उपभोक्ता द्वारा अपनी खपत से अधिक उत्पादित बिजली ग्रिड में सप्लाई हो जाती है, इससे न केवल उपभोक्ता के घर का बिजली बिल शून्य हो जाता है।