राजनीति आदिवासियों के सम्मान में सरकार का एक और कदम है बैगा गुनिया सम्मान निधि : कृष्ण कुमार राय, साय सरकार हर साल 5 हजार देगी प्रदेश के बैगा,गुनिया और सिरहा जनजाति को, जिले के जनप्रतिनिधियों ने किया सरकार के निर्णय का स्वागत
कांग्रेस ने आदिवासियों को वोट बैंक समझ कर उनका राजनीतिक इस्तेमाल किया है। जबकि भारतीय जनता पार्टी हमेशा आदिवासियों के विकास और सम्मान की चिंता करती है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय ने उक्त बातें कही। उन्होंने प्रदेश के बैगा,गुनिया और सिरहा जनजाति को हर साल 5 हजार रूपये का सम्मान निधि देने के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार के इस कदम से इन पिछडी जनजातियों को आर्थिक सहायता मिलने के साथ समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का बेहतर अवसर मिल सकेगा। कृष्ण कुमार राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली राज्य सरकार आदिवसियो के विकास के साथ उनके सम्मान का भी पूरा ख्याल रख रही है। भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजाति गौरव दिवस घोषित कर जनजाति समाज को देश और विदेश में नई पहचान स्थापित करने की ओर बड़ा कदम उठाया है।