छत्तीसगढ़ / सूरजपुर

ठंड को देखते हुए स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव...जिला शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश..

सूरजपुर : दिवाली के बाद छत्तीसगढ़ में ठंड का एहसास होने लगा है। यहां पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रात के साथ साथ अब दिन में भी लोग गर्म कपड़े पहन रहे हैं। कंपकंपा देने वाली ठंड की वजह से स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है।

सूरजपुर जिले की बात की जाए तो जिला शिक्षा विभाग ने पत्र जारी करते हुए बताया कि मौसम विभाग अनुसार सर्दी बढने और शीतलहर को देखते हुए जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है।

वहीं दो पालियों में चलने वाले विद्यालयों के लिए प्रथम पाली समय सुबह आठ बजे से दोपहर 12.15 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 12.30 बजे से शाम पांच बजे तक कर दिया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

Leave Your Comment

Click to reload image