छत्तीसगढ़ / जशपुर

ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा को निखारने के साथ साथ प्रतिभावों को उच्च पटल पर ले जाने के उद्देश्य से जशपुर जिला में होगा ब्लॉक स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन : 27 व 28 को महिला खेलकूद एवम 29 को युवा उत्सव पत्थलगांव में होगा आयोजित

जशपुरनगर :- ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा को निखारने और उच्च पटल पर ले जाने के उद्देश्य से जिले के पत्थलगांव में 27 एवम 28 नवम्बर को ब्लॉक स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 27 को 9 से 18 वर्ष तक (जिनका जन्म 1 जनवरी 2008 से 31 दिसम्बर 2015 के मध्य हुआ है) के महिला प्रतिभागी तथा 28 को 18 से 35 वर्ष तक (जिनका जन्म 1 जनवरी 1989 से 31 दिसम्बर 2007 के मध्य हुआ है) उक्त दोनों आयु वर्ग के प्रतिभागी एथलेटिक 100 एवम 400 मीटर, खो-खो, हॉकी, बैडमिंटन एकल एवं युगल, बॉलीबाल, बास्केटबॉल, फुटबॉल, कुश्ती 50 एवम 53 कीलोग्राम, वेटलिफ्टिंग 40, 45 एवम 49 कीलोग्राम व रस्साकसी विधा में भाग के सकते हैं। 

वहीं ब्लॉक स्तरीय युवा उत्सव 29 नवम्बर को आयोजित होगा जिसमें सामूहिक लोकनृत्य, लोकगीत, व्यक्तिगत लोकनृत्य, लोकगीत, कहानी लेखन, चित्रकला, तत्कालीन भाषण, कविता, विज्ञान मेला, हस्त शिल्प, टेक्सटाइल, कृषि उत्पादन एवम रॉक बैंड विधा शामिल है। युवा उत्सव में 15 से 29 वर्ष के महिला एवम पुरुष (जिनका 1 जनवरी 1996 से 31 दिसंबर 2010 के मध्य हुआ है) ऐसे प्रतिभागी भाग ले सकते हैं।

 इस संबंध में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद पैंकरा ने बताया कि उपरोक्त सभी विधा के लिए प्रतिभागियों को पंजीयन हेतु अपने साथ पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी एवम बोर्ड के अंकसूची की छायाप्रति लाना अनिवार्य होगा। खेल उत्सव के सभी विधा स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल प्रांगण में आयोजित होंगे। जिसके लिए अपने क्षेत्र एवम विद्यालय से अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभागियों को शामिल होने की अपील की गई है।

Leave Your Comment

Click to reload image