कलेक्टर और सीएमओ की मेहनत लायेगी रंग,स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में नगरपालिका जशपुर प्रथम स्थान पाने योजनाबद्ध तरीके से पूरी तैयारी में जुटा,सफाई बिजली पानी सड़क सहित सभी मूलभूत सुविधाओं पर दिया जा रहा विशेष ध्यान
जशपुर |
29-Nov-2024
जशपुर : स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में जशपुर नगरपालिका को प्रथम स्थान में लाने की कवायद जशपुर नगरपालिका ने तेज कर दी है। जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास सहित सीएमओ योगेश्वर उपाध्याय ने इसके लिए खुद मोर्चा संभाल लिया है। इनके सतत निगरानी और मॉनिटरिंग में यहां बिजली पानी सहित साफ सफाई के क्षेत्र में लगातार कार्य हो रहा है।
ज्ञात हो कि नगरपालिका क्षेत्र जशपुर की तस्वीर बदलने जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास ने कमर कस लिया है,इस कार्य में उनके साथ कदम से कदम मिला खुद सीएमओ नगरपालिका योगेश्वर उपाध्याय भी पसीना बहा रहे है।कलेक्टर के निर्देश के बाद इस वक्त शहर में बंद पड़े सभी पोल खंभे में एलईडी बल्ब बदल शहर में रात के समय रोशनी कर बिजली की सुविधा बहाल कर दिया गया है। योगेश्वर उपाध्याय सीएमओ नगरपालिका से प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 300 एलईडी बल्ब इस दौरान शहर के ख़ंबो में बदला गया है। जिसमें 100 एलईडी बल्ब सौर ऊर्जा प्लेट से संचालित खम्बो में बदला गया है।उक्त कार्य हेतु लगभग 5 लाख रुपए का बजट खर्च हुआ है। शहर को रोशनयुक्त बनाए रखने ट्यूबलर पोल लाइट विस्तारीकरण पर भी कार्य किया जा रहा है,इस कार्य हेतु सवा करोड़ रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति भी मिल चुका है जिसका नियमतः निविदा प्रक्रिया पूर्ण किया गया है।उक्त कार्य हेतु निविदा पश्चात कार्य आदेश भी जारी कर दिया गया है।उक्त कार्य दिसंबर माह तक पूर्ण कराने विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
सीएमओ ने आगे बताया कि इसी प्रकार शहर में साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है,सभी सफाई कर्मचारी अपना शत प्रतिशत योगदान दे शहर की सफाई में जुटे हुवे है। इस कार्य हेतु कुल 80 सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।जिन्हें दो पालियों में कार्य पर लगाया गया है।इतना ही नहीं स्वच्छता सर्वेक्षण नियमों और मापदंडों का पालन कर स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में जशपुर जिला को प्रथम स्थान लाने योजनाबद्ध तरीकों से कार्य भी किया जा रहा है,इसमें शहर सौंदर्यीकरण सहित शहर के सड़कों के मरम्मत व निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है साथ ही सड़कों पर रोड मार्किंग अनिवार्य किया जा रहा है,रोड मार्किंग के कार्य हेतु 16 लाख रुपए का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ है जिसका निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य भी प्रारंभ करा दिया गया है,वर्तमान समय में आधे शहर में रोड मार्किंग का कार्य तेज गति से पूर्ण हो चुका है,शेष बचे हुए स्थलों में जल्द ही समय सीमा से पहले कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा। इस वक्त लगभग सभी सड़कों के निर्माण और मरम्मत का प्रस्ताव बना कर शासन के पास भेजा गया है जिसमें से अधिकांश सड़कों के निर्माण हेतु स्वीकृति मिल चुका है जिसका निविदा प्रक्रिया भी किया जा रहा है।शहर में बीटी रोड का निर्माण,रोड मार्किंग और ब्लिंकर्स का कार्य भी तेज गति से हो रहा है। सीएमओ नगरपालिका जशपुर ने विश्वास जताया है कि विकास कार्यों में गति ला जल्द ही जिला मुख्यालय की तस्वीर बदल दी जायेगी।