छत्तीसगढ़ / दुर्ग

दार्शनिक संत एवं मां काली के उपासक रहे राजन महाराज का संस्मरण सभा 12 जनवरी को

 दुर्ग। दार्शनिक संत एवं मां काली के उपासक रहे पूज्य श्री राजन महाराज पावन संस्मरण सभा 12 जनवरी को दोपहर 2 बजे से स्टेशन रोड स्थित अग्रसेन भवन दुर्ग में गुरु भक्तों द्वारा आयोजित की जा रही है इस कार्यक्रम में सांसद लोकसभा विजय बघेल विधायक दुर्ग गजेंद्र यादव एवं श्री राजन महाराज जी पर आस्था और विश्वास रखने वाले गुरु भक्त परिवार छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से उपस्थित रहेंगे

आयोजन समिति के प्रमुख श्री मंगल दास मंगलम एवं अशोक तिवारी ने बताया दोपहर 2 बजे से कार्यक्रम प्रारंभ हो जाएगा मौन क्यों कैसे विषय पर जानकारी दी जाएगी यज्ञ मंत्र जप अनुष्ठान की साधना के साथ ध्यान प्रारंभ होगा संध्या 4:15 से पावन स्मरण श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि के साथ सभा संचालित होगी
आयोजन समिति के सदस्यों ने सभी गुरु भक्त परिवारों से इस कार्यक्रम में उपस्थित का आह्वान किया है ओर जप करने हेतु अपने साथ माला ले कर आने का आह्वान किया हे कार्यक्रम में आए गुरु भक्तों के गौतम प्रसाद जी की व्यवस्था आयोजन समिति की ओर से रखी गई है

Leave Your Comment

Click to reload image