जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए रिटर्निंग ऑफिसर व सहायक रिटर्निंग ऑफिसर किया नियुक्त
सक्ति छत्तीसगढ़ नगर पालिका निर्वाचन नियम, 1994 के नियम 13 के अंतर्गत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला-सक्ती अमृत विकास तोपनो ने नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों में निर्वाचन के लिए रिटर्निंग ऑफिसर तथा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किये हैं। जारी आदेश के तहत नगर पालिका परिषद सक्ती के लिए रिटर्निग ऑफिसर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती सहायक रिटर्निग ऑफिसर मुख्य नगर पालिका अधिकारी को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार नगर पंचायत नया बाराद्वार के लिए रिटर्निग ऑफिसर तहसीलदार नया बाराद्वार और सहायक रिटर्निग ऑफिसर मुख्य नगर पालिका अधिकारी नया बाराद्वार को नियुक्त किया गया है। नगर पंचायत जैजैपुर के लिए रिटर्निग ऑफिसर तहसीलदार जैजैपुर और सहायक रिटर्निग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।