छत्तीसगढ़ / बिलासपुर

धीरेंद्र शास्त्री चर्च के सामने करेंगे कथा..धर्मांतरण पर बिलासपुर में दिया बड़ा बयान..आगामी समय में जशपुर में भी करेंगे कथा..

  बिलासपुर प्रवास पर पहुंचे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत में सबसे ज्यादा धर्मांतरण का खतरा बस्तर जशपुर में है।


दरअसल, आगामी समय मे जशपुर में कथा करेंगे। वहां एशिया का दूसरे सबसे बड़ा चर्च है। उसके ठीक सामने कथा करेंगे। भारत हिन्दू राष्ट्र बनकर रहेगा। हमने प्लान बना दिया है। संतों का कमंडल बागेश्वर धाम से निकलेगा।

फिलहाल, उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूमि अद्भुत है। प्रभु श्री राम का ननिहाल है। यहां आकर प्रसन्नता हुई। आगामी समय मे छग में पदयात्रा करेंगे। 7 नवम्बर से दिल्ली से वृंदावन तक भी पदयात्रा करेंगे। बस्तर में नक्सलियों को लेकर कहा कि उनके खिलाफ बस्तर क्षेत्र में अभियान चला।



वहीं CM साय, गृहमंत्री विजय शर्मा व केंद्रीय गृहमंत्री को साधुवाद। उन्होंने नक्सलियों से अपील करते हुए कहा कि भारत को भारत रहने दें। मूलधारा में आकर भारत की परंपरा के साथ चलें, ताकि विदेशी ताकतों से लड़ सकें। भारत को अखंड बनाया जा सकें।

Leave Your Comment

Click to reload image