पेट्रोल पंप में लगा रहा था झंडा करंट लगने से जल कर हुआ खाक गुस्साए लोगों ने डेढ़ घण्टे जाम रखा अकलतरा - बिलासपुर मार्ग
जांजगीर-चाम्पा |
18-Feb-2022
जांजगीर में शुक्रवार को एक पेट्रोल पंप कर्मचारी की करंट लगने से जलकर मौत हो गई । कर्मचारी पंप पर ही लोहे की मेज पर चढ़कर झंडा लगा रहा था । तभी 11 केवी तार की चपेट में आ गया । हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को वहां से उठवाकर अस्पताल ले गई । इसके बाद लोग भड़क गए । उन्होंने करीब डेढ़ घंटे तक अकलतरा - बिलासपुर रोड पर जाम लगाए रखा । आरोप है कि पंप मालिक के इशारे पर परिजनों को बिना सूचना दिए शव हटाया गया है ।
जानकारी के मुताबिक , पामगढ़ क्षेत्र के मेउ गांव निवासी आशीष कुमार निर्मलकर ( 25 ) बिलासपुर रोड स्थित जुनेजा फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर काम करता था । वह शुक्रवार सुबह करीब 10.30 बजे पंप पर झंडा लगाने लोहे की सीढ़ी जैसी टेबल पर चढ़ा । झंडा लगाने के दौरान ऊपर से गई 11 केवी के हाईवोल्टेज तार के संपर्क में आ गया । इसके बाद जोर का धमाका हुआ और उसका शरीर जलने लगा । पैर और अन्य हिस्से अलग होकर गिर गए और उसकी मौत हो गई ।