छत्तीसगढ़ / रायपुर

गांधीजी की पुण्यतिथि पर शराब दुकानें खोलने पर जताया अहिंसक विरोध… टीईटी की परीक्षा के लिए दो घंटा पहले पहुंचना होगा परीक्षा केन्द्र… ‘आयुष्मान भारत’ के बकाए का भुगतान करने डॉक्टरों ने किया प्रदर्शन… रेल यात्रियों से अवैध वसूली करने वाले चार किन्नर गिरफ्तार… जिले में 124095 किसानों से खरीदा गया 62.53 लाख क्विंटल धान…

 राजनांदगांव। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शराब दुकानों को खुले रखने के निर्णय को कांग्रेस के युवा नेताओं ने राष्ट्रपिता के सिद्धांतों और आदर्शों का खुला अपमान बताया है.



नेताओं ने कहा कि गांधी जी जीवनभर नशामुक्त समाज, संयम और नैतिक मूल्यों के समर्थक रहे, ऐसे पावन दिवस पर शराब बिक्री जारी रखना भाजपा सरकार की संवेदनहीन सोच और दोहरे चरित्र को उजागर करता है. इस निर्णय के विरोध में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के सचिव विशु अजमानी एवं युवा नेता पूर्व पार्षद ऋषि शास्त्री के संयुक्त नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता शराब दुकान के सामने एकत्र हुए और शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया.


प्रदर्शनकारियों ने प्रतीकात्मक रूप से शराब दुकान का शटर बंद कराने का प्रयास किया, ताकि राष्ट्रपिता को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके. मौके पर मौजूद पुलिस ने कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए शटर बंद कराने से रोका, जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने वहीं धरना देकर विरोध जारी रखा.

टीईटी की परीक्षा कल, दो घंटा पहले पहुंचना होगा परीक्षा केन्द्र
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने एक फरवरी को होने वाले टीईटी परीक्षा के लिए गाइडलाइन जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि हल्के रंग के आधी बांह के कपडे पहनना अनिवार्य होगा, इसके साथ फुटवियर के रूप में चप्पल पहनकर आयें, वहीं कान के आभूषण प्रतिबंधित रहेंगे. यही नहीं काले, गहरे नीले, गहरे हरे, जामुनी, मैरून, बैगनी एवं गहरे चाकलेटी रंग के कपड़े प्रतिबंधित होंगे.

प्रथम पाली में 9 बजे के बाद तथा द्वितीय पाली में 2.30 बजे के बाद तथा बगैर मूल पहचान पत्र के परीक्षार्थियों को उनके प्रवेश केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. व्यापम द्वारा टेट परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी को दो पालियों में की जा रही है. प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 9.30 बजे से 12:15 बजे तक 25 केन्द्रों में तथा द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 3.00 बजे से 5:45 बजे तक 45 केन्द्रों में आयोजित है.

परीक्षा के समन्वयक शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुचित्रा गुप्ता ने केन्द्राध्यक्ष तथा पर्यवेक्षकों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. डॉ. गुप्ता ने बताया की यह परीक्षा व्यापम के नये निर्देशों के साथ होगी. परीक्षार्थी अनिवार्य रूप से परीक्षा के 2 घण्टे पूर्व परीक्षा केन्द्र में प्रवेश पत्र तथा मूल पहचान पत्र लेकर पहुंचे.

वाहनों में असामाजिक तत्वों ने लगाई आग
राजनांदगांव। बसंतपुर क्षेत्र में गुरुवार रात मां शीतला माता मंदिर परिसर में खड़ी कई गाड़ियों में आग लगा दी गई. अज्ञात असामाजिक तत्वों ने इस वारदात को अंजाम दिया, जिससे इलाके में तनाव और भारी आक्रोश फैल गया है.

जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोग सुरक्षा कारणों से अपने दोपहिया वाहन मंदिर परिसर में पार्क करते थे. इनमें स्कूटी (सीजी 08- एफ-5974) और बाइक (सीजी 08- ए ई-0106) शामिल थीं. गुरुवार रात अज्ञात उपद्रवियों ने सुनसान समय का फायदा उठाकर इन वाहनों में आग लगा दी. आग इतनी भीषण थी कि, कई वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए. सुबह आगजनी की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग मंदिर परिसर में जमा हो गए. स्थानीय निवासियों ने इस घटना पर गहरी नाराजगी व्यक्त की और इसे धार्मिक स्थल पर सुरक्षा में सेंध बताया जा रहा है.

आयुष्मान भारत के बकाए का भुगतान करने डॉक्टरों का प्रदर्शन
राजनांदगांव। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कार्यरत अस्पतालों को सरकार द्वारा किए जाने वाले राशि के भुगतान में लेट लतीफी किए जाने के कारण नाराज अस्पताल प्रबंधकों ने शुक्रवार को सांकेतिक हड़ताल किया, जिससे अस्पतालों में भी कुछ समय के लिए सन्नाटा पसरा रहा.

सूत्र बता रहे हैं कि पिछले कई महीनों से राशि अत्यधिक लंबित हैं. इस लंबी राशि के भुगतान में विलंब होने के कारण अस्पतालों की आर्थिक स्थिति गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है, जिससे मरीजों को समय पर एवं सुविधाजनक उपचार उपलब्ध कराना दिन-प्रतिदिन कठिन होता जा रहा है.

अस्पतालों को दवाइयों, स्टाफ वेतन, उपकरणों, जांच सुविधाओं एवं अन्य आवश्यक सेवाओं के संचालन में भारी आर्थिक दबाव का सामना करना पड़ रहा है. बार-बार संबंधित अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद अब तक इस समस्या का कोई ठोस समाधान नहीं हो पाया है.

इसी के विरोध स्वरूप एवं शासन का ध्यान इस गंभीर विषय की ओर आकर्षित कराने के उद्देश्य से आज जिले / राज्य के सभी आयुष्मान भारत एवं पैनल अस्पतालों द्वारा एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल की गई. जिसके कारण आयुष्मान भारत एवं पैनल योजनाओं के अंतर्गत संचालित सेवाएं अस्थायी रूप से स्थगित रही.

रेल यात्रियों से अवैध वसूली करने वाले चार किन्नर गिरफ्तार
राजनांदगांव। रेल यात्रियों को बेवजह परेशान कर उनसे अवैध वसूली करने वाले चार किन्नरों को गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई रेलवे सुरक्षा बल ने की. दीप चंद्र आर्य, मंडल सुरक्षा आयुक्त रेसुब द.पु.म.रे. नागपुर के निर्देशन व मार्गदर्शन में रेल यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षा के साथ-साथ गाड़ियों में यात्रियों को परेशान कर अवैध वसूली करने वाले किन्नरो के विरूद्ध रेसुब दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर लगातार अभियान जारी है .

इसी क्रम मे 29 जनवरी को रेल मदद के माध्यम से शिकायत प्राप्त हुई कि गाड़ी संख्या 22816 बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के आगे के जनरल कोच में कुछ किन्नर यात्रियों से जबरन पैसे मांग रहे हैं. प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट राजनांदगांव प्रभारी निरीक्षक तरुणा साहू के नेतृत्व में तत्काल शिकायतकर्ता से संपर्क किया गया, जिन्होंने अपना नाम रोमेश कुमार बताया तथा बताया कि वे अपने परिवार के साथ गोंदिया से रायपुर की यात्रा कर रहे हैं.

सूचना की गंभीरता को देखते हुए, गाड़ी के राजनांदगांव स्टेशन प्लेटफॉर्म क्रमांक 1 पर आगमन पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट राजनांदगांव द्वारा उप निरीक्षक के. प्रसाद एवं स्टाफ के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त जनरल कोच की जांच की गई.

जांच के दौरान कोच में घूम-घूमकर अवैध रूप से पैसे मांग रहे चार किन्नरों मधु किन्नर, गुरु सोनाली, (27 वर्ष), सोनाली किन्नर, पति अजय बैरागी (42 वर्ष) काजल किन्नर गुरु सोनाली (35 वर्ष) तथा दिल्लू किन्नर गुरु सोनाली (27) वर्ष सभी निवासी उरला / कुर्ला, नगर, थाना मोहन नगर जिला दुर्ग को उतारकर पोस्ट जांच हेतु रेल सुरक्षा राजनांदगांव लाया बल गया. चारों को बिना टिकट पाकर कार्यरत टीटी को मेमो देकर चारों से ईएफटी टिकट बनाया गया.

जिले में 124095 किसानों से खरीदा गया 62.53 लाख क्विंटल धान
राजनांदगांव। कलेक्टर जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन और शासन के किसान हितैषी दिशा-निर्देशों के अनुरूप जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 अंतर्गत समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य निर्विवाद और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. जिला प्रशासन की प्रभावी मॉनिटरिंग और सुदृढ़ व्यवस्था के फलस्वरूप पात्र किसानों को अपनी उपज बेचने में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हुई.

जिले में 15 नवंबर 2025 से शुरू होकर 30 जनवरी 2026 तक चले इस उपार्जन अभियान में कुल 1,24,095 किसानों ने अपना धान विक्रय किया. इस दौरान कुल 62,53,504 क्विंटल धान की खरीदी की गई. जिसका कुल मूल्य 1484.57 करोड़ रुपए है. शासन द्वारा इस राशि का भुगतान किसानों के खातों में सुनिश्चित किया गया है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बड़ी मजबूती मिली है.

जिला प्रशासन द्वारा किसानों के समस्याओं का त्वरित निराकरण और रकबा समर्पण अभियान के दौरान संवेदनशीलता का परिचय देते हुए 600 से अधिक ऐसे किसानों की समस्याओं का निराकरण किया गया. इनमें पंजीयन, रकबा या फसल संबंधी तकनीकी दिक्कते थी. इसके साथ ही पारदर्शिता का अनूठा उदाहरण पेश करते हुए जिले के 71790 किसानों ने स्वेच्छा से 55790 एकड़ रकबे का समर्पण किया.

रकबा समर्पण से कोचियों एवं बिचोलियों द्वारा 363 करोड़ रुपए मूल्य का 11 लाख क्विंटल धान खपाने का प्रयास विफल हुआ. कलेक्टर के निर्देश पर कोचियों और बिचौलियों के विरूद्ध जिले में अब तक की सबसे प्रभावी कार्रवाई की गई.

Leave Your Comment

Click to reload image