संस्कृति

WWE रेसलर The Great Khali ‘ बीजेपी में हुए शामिल, कहा – मोदी के रूप में मिला सही प्रधानमंत्री

नई दिल्ली। रेसलर खली आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। WWE के रेसलर खली को आज दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता दिलाई गई। बीजेपी में शामिल होने के बाद द ग्रेट खली ने कहा कि बीजेपी ज्वाइन करके उनको अच्छा लग रहा है।
वह बोले कि शायद ही कोई ऐसा देश बचा होगा जहां मैंने रेसलिंग रेसलिंग नहीं की हो। पैसे कमाने होते तो अमेरिका में ही रहता। लेकिन मैं भारत आया क्योंकि देश के प्रति मेरे अंदर प्यार है। मैंने देखा है कि मोदी के रूप देश को सही प्रधानमंत्री मिला है। मुझे लगा क्यों ना देश में रहकर, साथ जुड़कर देश को आगे ले जाने में योगदान दूं। उन्होंने कहा कि वह पीएम मोदी और बीजेपी की विचारधारा से प्रभावित हैं। 

Leave Your Comment

Click to reload image