छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के परीक्षा परिणाम जारी, हाईस्कूल और हायर सेकंडरी में लड़कियों ने मारी बाजी.. ऐसे करे चेक..
03-Jun-2022
छत्तीसगढ़ राज्य ओपेन स्कूल, रायपुर ने सीजी एसओएस दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने छत्तीसगढ़ बोर्ड ओपेन स्कूल की 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए इन दो वेबसाइट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है - sos.cg.nic.in, result.cg.nic.in छत्तीसगढ़ बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में इस बार करीब एक लाख छात्र शामिल हुए हैं.
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन बोर्ड के रिजल्ट में 12वीं में 64% और 10वीं में 53% छात्र पास हुए है. इस वर्ष हाईस्कूल में कुल 36411 छात्रों ने परीक्षा दिया था. जिसमें से 19318 छात्र पास हो गए है. तो वहीं, हायर सेकंडरी में कुल 67895 छात्रों ने परीक्षा दिया था. जिसमें से 34683 छात्र पास हो गए है.