शिक्षा

"आधार कार्ड और बायोमेट्रिक डिटेल: जानिए लॉक और अनलॉक प्रक्रिया"

 


आधार कार्ड भारत में एक आम आदमी की पहचान है. आधार कार्ड के जरिए से गाड़ी से लेकर घर तक खरीदते है. इसके अलावा किसी बैंक में खाता खुलवाना हो या कहीं एडमिशन कराना हो आधार अनिवार्य होता है. इसके साथ ही भारतीय सरकार की सभी सुविधाओं का लाभ भी इसी कार्ड के जरिये से उठाया जा सकता है. UIDAI (यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया) नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आधार कार्ड को लॉक और अनलॉक करने की भी अनुमति देता है.

क्या होती है बायोमेट्रिक डिटेल ?

बायोमेट्रिक को बायोलॉजिकल मेजरमेंट के नाम से भी जानते हैं. इसमें हमारी जरूरी डिटेल होती है. जब कोई व्यक्ति नया आधार कार्ड बनवाता है तो उससे उंगलियों के निशान, फेशियल रिकाग्निशन, रेटिना स्कैन लिया जाता है.

एक बार आधार कार्ड बनने के बाद ये डिटेल आपके नाम से सेव हो जाती है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Uidai बायोमैट्रिक डिटेल को ब्लॉक और अनब्लॉक करने की सुविधा देती है. ऐसा ये संस्था सिक्योरिटी के मकसद से करती है.

आधार यूजर्स इसे लॉक और अनलॉक करने के तरीके के बारे में जानें-

  • इसके लिए आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर विजिट करें.
  • आगे आप My Aadhaar ऑप्शन को सेलेक्ट करें. इसके बाद Aadhaar Services को चुनें.
  • आगे आप Lock/Unlock Biometrics को सेलेक्ट करें.
  • आगे आपको 12 अंक का आधार नंबर दर्ज करें. फिर अपना कैप्चा कोड दर्ज करें.
  • फिर Send OTP पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे यहां दर्ज करें.
  • इसके बाद आपको बायोमेट्रिक डेटा को लॉक/अनलॉक करने का विकल्प दिखेगा. आपको जो लॉक या अनलॉक जो ऑप्शन का चुनाव करना है उसे तुरंत चुनें.
  • इसके बाद आपका आधार बायोमेट्रिक डेटा लॉक या अनलॉक हो जाएगा.

 

 

 

 

#aadhaarcard #aadhaar #pancard #india #aadhaarlinking #uidai #aadhar #cybersecurity #news #privacy #surveillance #surveillancestate #bhfyp #data #datasecurity #citizenship #dystopiantimes #surat #comics #fascism #comicart #endfascism #divideandrule #comicartist #comicstory #importantnotice #shortcomic #communal #dystopia #incometax

Leave Your Comment

Click to reload image