पं . रविशंकर शुक्ल अपडेट इस बार कॉलेजों में क्षमता से ज्यादा परीक्षा फार्म , अब प्राइवेट के सेंटर बदलेंगे, अप्रैल के पहले हफ्ते में हो सकती है परिक्षा, सोमवार तक जारी हो सकते है, समय सारिणी....
04-Mar-2022
रविशंकर शुक्ल में परीक्षा के लिए इस बार बड़ी संख्या में आवेदन मिले हैं ।
राजधानी समेत जिले में कई ऐसे कॉलेज हैं जहां क्षमता से ज्यादा फार्म हैं । इस वजह से इन कॉलेजों के प्राइवेट छात्रों के सेंटर बदलेंगे । इस बार नए कॉलेजों में भी सेंटर बनाए जा सकते हैं । इसके अलावा स्कूलों में भी परीक्षा केंद्र बनाने की तैयारी की जा रही है । रविवि की वार्षिक परीक्षा अप्रैल के पहले हफ्ते में होने की संभावना है ।
परीक्षा को लेकर पिछले दिनों विवि में बैठक आयोजित की गई । इसमें कुछ कॉलेजों ने विवि प्रबंधन को बताया कि उनके यहां इस बार क्षमता से अधिक आवेदन मिले हैं । कोरोना गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा का आयोजन करना है । इनके लिए अलग सेंटर बनाने होंगे । विवि के अफसरों का कहना है कि कॉलेजों से मिली जानकारी के अनुसार सेंटर बनाए जाएंगे । पिछली बार जो परीक्षा केंद्र थे , इस बार भी वे रहेंगे । इसके अलावा कुछ नए केंद्र भी बनेंगे ।
रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा 2022 की समय - सारणी लगभग तैयार कर ली गई है । सोमवार तक जारी होने की संभावना है । वार्षिक परीक्षा अप्रैल के पहले हफ्ते से शुरू हो सकती है । अफसरों का कहना है कि परीक्षा में देरी होने से छात्रों को परेशानी होगी , क्योंकि बाद में गर्मी ज्यादा होगी । ऐसी स्थिति में छात्रों को पेपर देने में परेशानी होगी । इसी तरह पहले परीक्षा होने से आगामी सत्र में प्रवेश की प्रक्रिया भी समय से शुरू हो सकेगी ।