जांजगीर: आमानारा स्कूल में छेरछेरा मनाया गया….
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला आमानारा (हरदी) में शाला के प्रधान पाठक श्री संतोष तिवारी एवं शिक्षक नरेन्द्र राठौर जी के निर्देश में छेरछेरा पर्व मनाया गया, शनिवार बेगलेश डे पर छत्तीसगढ़ संस्कृति के त्यौहार छेरछेरा पर्व पर स्कूल में विविध आयोजन किया गया, बच्चों के उत्साह को देखते हुए शाला में सुआ नृत्य एवं डंडा नृत्य का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम शाला के छात्रों कुनाल, प्रशांत, विवके, विशाल, रविन्द्र के द्वारा डंडा नृत्य प्रस्तुत किया गया फिर छात्राओं कोमल, चॉदनी, पूजा, पिंकी, दीपमाला, खुशबू, अंजली, मंजू, हर्षिता, गितांजली, चिक्की, श्वेता, रानु, सबिना एवं कनिका के द्वारा मनमोहक सुआ नृत्य प्रस्तुत की गई, अंत में कु.संध्या कक्षा 8वीं के द्वारा छेराछेरा त्यौहार के विषय में जानकारी दी गई साथ ही शिक्षकों के द्वारा भी इस पर्व के विषय में बताया गया की यह पौष पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है और किसान जब अपने फसलों घर पर ले आते है तब यह अन्न का दान देने का पर्व मनाया जाता है अंत में बच्चों को खीर-पुड़ी खिलाया गया, इस सांस्कृतिक आयोजन में संस्था के प्रधान पाठक संतोष तिवारी, शिक्षक नरेन्द्र राठौर, आलोक गढ़वाल रसोईया लता कश्यप, शत्रुहन तथा समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।