हर रोज स्कूल में शराब पीकर आते हैं गुरू जी ! शराबी शिक्षक.
BALRAMPUR NEWS. बलरामपुर जिले में एक बार फिर से शिक्षा विभाग की शर्मनाक तस्वीर निकल कर सामने आई है। दरअसल, स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक कितने अनुशासित हैं और स्कूली बच्चों के भविष्य को लेकर कितने तत्पर हैं, इन सारे तमाम दावों की यह तस्वीर पोल खोल रही है, शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंच रहे हैं और स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे भगवान भरोसे चल रहे हैं ।
पूरा मामला जिले के कुसमी विकासखंड के दूरस्थ अंचल में बसे सोनपुर गांव के प्राथमिक शाला बैगापारा सोनपुर स्कूल का है। जहां पढ़ाने वाला शिक्षक गणेश राम जो शराब के नशे में धुत होकर बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूल पहुंचा था, जिसका लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि शिक्षक किस स्थिति में है और विद्यालय पहुंचा है, इस बात से सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि शिक्षक अपने दायित्वों को लेकर कितना लापरवाह है। कहीं ना कहीं बच्चों के भविष्य के साथ पूरी तरह से खिलवाड़ किया जा रहा है, लेकिन इस पर कोई ध्यान देने वाला नहीं है। ऐसे में बच्चों का भविष्य का क्या होगा जरा आप ही सोचिए। वहीं मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है