शिक्षा

बोर्ड परीक्षा में ‘बुर्के’ पर बैन की मांग, शिक्षा मंत्री को चिट्ठी लिखकर बताई हैरान करने वाली वजह

 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा (10th-12th Board Exam) में बुर्के पर बैन की मांग की गई है। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और भाजपा नेता नितेश राणे (Nitesh Rane) ने बुधवार को राज्य बोर्ड की अगले महीने होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के दौरान बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। नितेश राणे ने महाराष्ट्र स्कूल शिक्षा मंत्री दादा भूसे (Dada Bhuse) को लिखे पत्र में कहा कि लड़कियों को परीक्षा हॉल में बुर्का पहनने की अनुमति देने से गड़बड़ी हो सकती है। इससे सुरक्षा संबंधी मुद्दे भी पैदा हो सकते हैं। लिहाजा 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं में बुर्के को बैन किया जाए। हालांकि स्कूल शिक्षा मंत्रालय ने अभी तक उनकी मांग पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।


   
स्कूल शिक्षा मंत्री दादा भूसे को लिखे पत्र में नितेश राणे ने लिखा कि- लड़कियों को परीक्षा हॉल में बुर्का पहनने की अनुमति देने से गड़बड़ी हो सकती है। सुरक्षा संबंधी मुद्दे भी पैदा हो सकते हैं। बोर्ड परीक्षा में बैठने वाली छात्राओं को बुर्का पहनने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री ने आगे लिखा कि- अगर जरूरी हो, तो जांच करने के लिए महिला पुलिस अधिकारी या महिला कर्मचारी नियुक्त किए जाने चाहिए। ये परीक्षाएं छात्रों के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण हैं और इन्हें पारदर्शी तरीके से, धोखाधड़ी जैसी किसी भी तरह की गड़बड़ी से मुक्त तरीके से आयोजित किया जाना चाहिए।

बुर्के को बैन करने को गिनाए ये कारण

बीजेपी नेता ने आगे लिखा कि अगर परीक्षार्थियों को बुर्का पहनने की अनुमति दी जाती है, तो यह निर्धारित करना मुश्किल हो जाएगा कि नकल करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स या अन्य साधनों का इस्तेमाल किया जा रहा है या नहीं। किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में सामाजिक और कानून-व्यवस्था संबंधी समस्याएं पैदा हो सकती हैं, जिससे कई छात्र प्रभावित हो सकते हैं।

11 फरवरी से शुरू होंगी महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षाएं

बता दें ति महाराष्ट्र माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र परीक्षा कक्षा 10वीं के लिए 21 फरवरी से आयोजित की जाएगी। वहीं कक्षा 12वीं के लिए उच्चतर माध्यमिक प्रमाणपत्र परीक्षा 11 फरवरी से शुरू होगी।

Leave Your Comment

Click to reload image