छत्तीसगढ़ अम्बिकापुर । में सीजीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं चालू हैं. इन परीक्षाओं में सरगुजा से नकल का मामला सामने आया है. छत्तीसगढ़ में सीजीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा में नकल करते 32 छात्रों को पकड़ा गया है. गुरुवार को 12वीं क्लास की साइंस विषय की परीक्षा थी. जिसमें जिले के लखनपुर में स्थित के निजी स्कूल में दो कमरों में छात्रों को ब्लैक बोर्ड में लिखकर और अन्य नकल सामग्री के साथ नकल कराया जा रहा था. जांच के लिये पहुंची उड़नदस्ता टीम ने पकड़े गए 32 छात्रों का नकल प्रकरण बनाया और 5 पर्यवेक्षकों को ड्यूटी से हटा दिया है. साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी ने केंद्राध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगा है.
दरअसल छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित हायर सेकण्डरी स्कूल मुख्य परीक्षा 2022 में गुरुवार को विज्ञान विषय की परीक्षा थी . इस परीक्षा में लगातार उड़नदस्ता टीम निरीक्षण कर रही थी . यहां करजी और नवानगर में निरीक्षण किया गया . इसके अलावा लखनपुर के परीक्षा केंद्र में जब जांच टीम पहुंची तो छात्र नकल करते पकड़े गए . कक्ष क्रमांक 1 से 3 तक कुल 3 कक्षों में परीक्षा का संचालन किया जा रहा था . कक्ष क्रमांक 1 एवं 3 में पर्यवेक्षकों के द्वारा ब्लैक बोर्ड एवं नकल सामग्री से नकल कराया जा रहा था . कुल 32 परीक्षार्थियों का सामूहिक नकल प्रकरण बनाया गया है . केन्द्राध्यक्ष पंचम कुमार यादव को अनियमितता देखते हुए , स्पष्टीकरण पत्र जारी किया गया एवं नवीन केन्द्राध्यक्ष की नियुक्ति की गई है . कक्ष में नियुक्त पर्यवेक्षक अंजना साहू , माही खान , लालिमा राजवाडे एवं उग्रसेन को परीक्षा कार्य से मुक्त कर दिया गया है . इस हेतु विकास खंड शिक्षा अधिकारी लखनपुर को आगामी तिथि के परीक्षा सुचारू रूप से संचालन हेतु निर्देशित किया गया है . शेष सभी केन्द्र में परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन हुई .