शिक्षा

प्रदेश में बनेंगे 32 स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल राज्य शासन ने स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूलों के लिए 1559 पदों की दी स्वीकृति

रायपुर । राज्य में 32 स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूलों में 1559 पदों पर भर्ती की जाएगी । इन पदों की स्वीकृति दे दी गई है । और इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है । नए शिक्षा सत्र से इन स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो जाएगी । 171 अंग्रेजी मीडियम स्कूलों की तरह हिंदी मीडियम स्कूल खोले जाएंगे । विधानसभा के बजट सत्र के समापन के दूसरे दिन ही अमल शुरू कर दिया गया है । स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूलों के लिए 1559 पदों की स्वीकृति के साथ ही इसकी शुरुआत की गई है । 


171 अंग्रेजी मीडियम ' की तरह  32 हिंदी मीडियम स्कूल भी तैयार हो जाएंगे । इन शानदार सरकारी स्कूलों में बच्चों को हर सुविधा उपलब्ध कराएंगे । आगामी सत्र में इन स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो जाएगी । बता दें कि अंग्रेजी मीडियम स्कूलों की माध्यम के उत्कृष्ट स्कूलों की मांग उठी थी । इसके बाद सीएम ने हिंदी माध्यम स्कूल खोलने का ऐलान किया था । फिलहाल ऐसे 32 स्कूल खोले जा रहे हैं । 

सीएम ने अपने बजट भाषण में यह भी स्पष्ट किया है कि हर जिले में ऐसे उत्कृष्ट स्कूल खोले जाएंगे , जिससे बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके ।

Leave Your Comment

Click to reload image