शिक्षा

नीट परीक्षा कल, क्या ले जाएं, क्या बैन, जानें ड्रेस कोड, डॉक्यूमेंट लिस्ट और नियम

  रविवार को दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक देशभर के मेडिकल कॉलेजों में MBBS कोर्स के लिए NEET UG प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. विद्यार्थियों को अपने साथ पेन लाने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि परीक्षा केंद्र पर पेन उपलब्ध कराया जाएगा. परीक्षार्थियों को अपनी पहचान के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर कार्ड या 12वीं कक्षा का प्रवेश पत्र, जिसमें उनकी फोटो हो, में से कोई एक मूल पहचान पत्र लाना अनिवार्य है.




नीट परीक्षा के माध्यम से देश के सभी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएचएमएस, बीयूएमएस और अन्य विभिन्न अंडर ग्रेजुएट मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त, मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (एमएनएस) के लिए भी अभ्यर्थी नीट यूजी परीक्षा के अंकों के आधार पर आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विस हॉस्पिटल के बीएससी नर्सिंग कोर्स में दाखिला ले सकते हैं.

1. नीट ड्रेस कोड ( NEET Dress Code )

नीट परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को आधी बाजू की शर्ट या टी-शर्ट पहनकर आना होगा, लंबी बाजू वाले कपड़ों की अनुमति नहीं है.

छात्रों को ट्राउजर या साधारण पैंट पहनने की सलाह दी जाती है, जिसमें जेब हो सकती है, लेकिन बड़े बटनों और कई चेनों वाले कपड़ों से बचना .

मेटल बटन वाली जींस पहनने से भी परहेज करें, किसी भी ड्रेस में मेटल के बटन नहीं होने चाहिए.

महिलाएं आधी बाजू की कुर्ती या टॉप पहन सकती हैं.

स्टूडेंट्स को जूते पहनने की अनुमति नहीं है, उन्हें चप्पल या सैंडल पहनकर आना होगा, और महिलाएं कम हील वाली सैंडल का चयन कर सकती हैं.

जूलरी पहनकर आना भी मना है, साथ ही सन ग्लासेस, हाथ की घड़ी, और टोपी पहनकर परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं है.

इसके अलावा, हेयर बैंड, कड़ा, ताबीज, बेल्ट, स्कार्फ, अंगूठी, कान की बालियां, नाक की लौंग, गले का हार, बिल्ला, कलाई घड़ी, ब्रेसलेट, कमैरी और मेटेलिक आइटम अपने साथ लाने से बचें.

2. किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड, सेल्फ डिक्लेयरेशन, फोटो आईडी प्रूफ और फ्रिस्किंग की प्रक्रिया से गुजरना अनिवार्य है.

3. यदि उम्मीदवार सांस्कृतिक या पारंपरिक वस्त्र या धार्मिक प्रतीक पहनकर आ रहे हैं, तो उन्हें परीक्षा केंद्र पर कम से कम डेढ़ घंटे पहले, यानी दोपहर 12.30 बजे तक रिपोर्ट करना होगा ताकि उनकी तलाशी ली जा सके.

4. सिर्फ इन चीजों को ले जाने की अनुमति

उम्मीदवारों को अपने नीट एडमिट कार्ड के साथ ऑरिजनल आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी या किसी अन्य फोटो आईडी प्रूफ लाना अनिवार्य है.

एडमिट कार्ड पर पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाना आवश्यक है. इसके अलावा, अटेंडेंस शीट पर चिपकाने के लिए एक अतिरिक्त पासपोर्ट साइज फोटो लाना भी जरूरी है, जिसका बैकग्राउंड सफेद होना चाहिए.

एडमिट कार्ड के साथ डाउनलोड किए गए प्रोफार्मा में पोस्टकार्ड साइज (4*6) का फोटो लगाना होगा, जिसे परीक्षा हॉल में इनविजिलेटर को प्रस्तुत करना होगा. यदि कोई उम्मीदवार एडमिट कार्ड के साथ प्रोफार्मा पर पोस्टकार्ड आकार का फोटो और एक अन्य पासपोर्ट आकार का फोटो नहीं लाएगा, तो उसे प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.

उम्मीदवार अपनी एक ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल भी ले जा सकते हैं.

5. नीट परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म और अंडरटेकिंग फॉर्म लाना अनिवार्य है, और यह फॉर्म भरा हुआ होना चाहिए.

6. परीक्षा में प्रवेश 1.30 बजे के बाद नहीं दिया जाएगा. परीक्षा 2 बजे शुरू होगी, और अभ्यर्थियों को आधा घंटा पहले, यानी 1.30 बजे तक ही प्रवेश की अनुमति होगी. 1.30 बजे के बाद आने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा.

7. परीक्षा केंद्र में कुछ चीजों को लाना सख्त मना है. किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, माइक्रोफोन, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, ज्योमेट्री या पेंसिल बॉक्स, और घड़ी लाने की अनुमति नहीं है. इसके अलावा, परीक्षा केंद्र में खाने-पीने की चीजें और जूलरी पहनकर आना भी मना है.

8. सभी रफ कार्य छात्रों को अपनी उत्तर पुस्तिका में ही करना होगा, अन्यथा उनकी उत्तर पुस्तिका की जांच नहीं की जाएगी.

9. नीट यूजी परीक्षा की OMR शीट पर छात्रों को अपने रोल नंबर, पेपर कोड, प्रश्न पत्र बुकलेट नंबर और व्यक्तिगत जानकारी को अत्यंत सावधानी से भरना आवश्यक है. गोले भरते समय पेन की इंक को दूसरे ओवल पर नहीं लगाना चाहिए. कटिंग, ओवरराइटिंग और इरेजिंग से भी बचना चाहिए.

10. टॉयलेट ब्रेक के दौरान छात्रों की फिर से फ्रिस्किंग की जाएगी.
 

Leave Your Comment

Click to reload image