शिक्षा

परीक्षा स्थगित ब्रेकिंग: दुर्ग यूनिवर्सिटी ने इन परीक्षाओं को किया स्थगित

दुर्ग यूनिवर्सिटी ने वार्षिक परीक्षा अंतर्गत 1 अप्रैल से होने वाली स्नातकोत्तर स्तर (MA, MCS, M.COM) के समस्त स्वाध्यायी एवं पीजी डिप्लोमा टुरिजम एंड होटल मैनेजमेंट (नियमित) की परीक्षाओं को किया स्थगित. 

दुर्ग यूनिवर्सिटी के जारी किए गए आदेशानुसार- हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना क्र. 1391 / परीक्षा / वार्षिक / समय-सारणी / 2022, दुर्ग, दिनांक 11.03.2022 के माध्यम से वार्षिक परीक्षा 2022 के अन्तर्गत आयोजित होने वाली स्नातकोत्तर स्तर (एम.ए./एम.एससी./एम.कॉम.) के समस्त स्वाध्यायी एवं पीजी डिप्लोमा इन टूरिज्म एण्ड होटल मैनेजमेंट के नियमित छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षा के लिए समय-सारणी घोषित की गई थी। उपरोक्त कक्षाओं की 01 अप्रैल 2022 से प्रारंभ होने वाली परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित की जाती है। परीक्षा की आगामी तिथियाँ शीघ्र ही घोषित की जायेंगी

Leave Your Comment

Click to reload image