नए सत्र से कॉलेज के सिलेबस में हो सकता है बदलाव क्या कहा नए सिलेबस को लेकर क्या होगा बदलाव देखे.....
छत्तीसगढ़ । नई शिक्षा नीति आने के बाद अब उच्च शिक्षा विभाग ने अगले सत्र से स्नातक लेवल का सिलेबस बदलने की दिशा में प्रक्रिया शुरू की है । उच्च शिक्षा विभाग ने इसके लिए केंद्रीय अध्ययन मंडल बनाया है । साथ ही प्रदेश की तीन यूनिवर्सिटी को सिलेबस बनाने का जिम्मा भी दे दिया है । अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी विज्ञान संकाय का सिलेबस तैयार करेगी ।वही पं . रविशंकर यूनिवर्सिटी कला संकाय और हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग कॉमर्स और प्रबंधन का सिलेबस तैयार करेगी । उच्च शिक्षा की आयुक्त शारदा वर्मा ने सभी यूनिवर्सिटी को 9 बिंदु की जानकारी दी है , जिसके आधार पर सिलेबस का अनुमोदन करना है । नए सिलेबस में 70 प्रतिशत राष्ट्रीय और 30 प्रतिशत स्थानीय विषय शामिल किए जा सकते हैं । हालांकि सिलेबस में कितना बदलाव होगा , यह फाइनल रिपोर्ट के बाद ही तय होगा । खास बात यह है कि इस बार प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी कोर्स भी शामिल होगा ।
- सिलेबस ऐसा हों , जिससे छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा में आसानी हो ।
- सिलेबस में समानता हो , जिससे छात्र प्रदेश की किसी यूनिवर्सिटी में प्रवेश ले सकें ।
- छात्रों का कम्यूनिकेशन स्किल डेवलप हो और व्यक्तित्व विकास हो ।
- हिंदी व अंग्रेजी के पाठ्यक्रम मे कम्यूनिकेशन स्किल व व्यक्तित्व विकास शामिल होगा ।
- सिलेबस कौशल उन्नयन और रोजगार देने वाला हो ।