छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 10 वी 12 बोर्ड परीक्षा का परिणाम कल ,ऐसे देखे रिजल्ट पूरी प्रक्रिया , छात्रों को ना हो समस्या इसलिए माशिमं ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने 10 वी और 12 वी के परीक्षाओं के परिणाम घोषित होने को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है . विद्यार्थी , शिक्षक और अभिभावक सुबह 10.30 से शाम 5.00 बजे तक मण्डल के टोल फ्री नंबर 18002334363 पर अपनी समस्याओं का समाधान 13.05.2022 से 23.05.2022 तक कर सकते हैं . हेल्पलाइन में मनोचिकित्सक / मनोवैज्ञानिक / कैरियर काउंसलर द्वारा परीक्षार्थियों के रिजल्ट के डर से होने वाले तनाव का प्रबंधन और आगे की क्लास में विषयों के चयन के संबंध में परामर्श ( कैरियर काउंसिलिंग ) देंगे . इसके साथ ही मण्डल के अधिकारी मण्डल से संबंधित समस्याओं का समाधान करेंगे .