छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी इस बार 10 वी में सुमन और सोनाली ने मारी बाजी वही 12 वी में कुंती साव की टॉप....
CG बोर्ड के रिजल्ट जारी कर दिए गए । 10 वीं में रायगढ़ की सुमन और 12 वीं में बालोद के रितेश ने टॉप किया है । छत्तीसगढ़ के स्टूडेंट्स के लिए शनिवार को 10 वीं और 12 वीं के रिजल्ट आ गए । हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी परीक्षा के ये परीक्षा परिणाम दोपहर 12 बजे स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ . प्रेमसाय सिंह टेकाम ने रिजल्ट जारी किया । दसवीं की परीक्षा में 74.23 % स्टूडेंट्स पास हुए , जिनमें लड़कियों का प्रतिशत 78.84 और लड़कों का प्रतिशत 69.7 रहा । 12 वीं की परीक्षा में 79.30 % स्टूडेंट पास हुए । इसमें लड़कियों का प्रतिशत 81.15 और लड़कों का प्रतिशत 77.03 रहा ।