रोजगार

रायपुर में शिक्षित बेरोजगारो के लिए 28 फरवरी को प्लेसेस्मेंट कैम्प का आयोजन

 ये प्लेसमेंट कैंप 28 फरवरी को रायपुर में पुराने पुलिस मुख्यालय कैंपस में होगा , अधिकारियों ने सीजी अपडेट को बताया कि इस कैंप के माध्यम से स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में रोजगार के अवसर मुहैया कराए जाएंगे 

 
इसमें ट्रेनर , डाटा एंट्री ऑपरेटर , ट्रेनर इलेक्ट्रिशियन / ट्रेनी अपेरेल , कम्प्यूटर , डीटीपी . , सेंटर हेड और मोबिलाजर पदों पर भर्ती की जाएगी ।
 
यहां कम्प्यूटर स्किल , कम्यूनिकेशन स्किल , व्यक्तित्व विकास का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है । इस प्रशिक्षण कोर्स में शामिल होने के लिए न्यूनतम योग्यता 8 वीं एवं 10 वीं रखा गया है । इसके लिए 18 से 45 वर्ष तक आयु वाले लोग आवेदन कर सकते हैं । अधिक जानकारी के लिए 0771-2443066 , असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन के लिए 98939-61694 , रिटेल सेल्स एसोशिएट के लिए 70007-20097 नंबर पर बात की जा सकती है ।
 
रोजगार केंद्र की तरफ से जारी किए गए नोटिस के मुताबिक इन पदों पर अनुभवी और योग्य आवेदक की भर्ती 8 से 12 हजार प्रतिमाह वेतनमान पर की जाएगी । इन पदों के लिए भर्ती हेतु इच्छुक आवेदक 28 फरवरी को अपनी शैक्षणिक , तकनीकी शिक्षा तथा अनुभव प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी के साथ सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक पुराने पलिस मुख्यालय पहुंचना होगा ।

Leave Your Comment

Click to reload image