रोजगार

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के लिए भर्ती पदों पर आवेदन आमंत्रित, बिलासपुर शहर में 19 रिक्त पदों के लिए नौकरी की अवसर, आवेदन की अंतिम तिथि 8 अगस्त 2023


एकीकृत बाल विकास परियोजना बिलासपुर अंतर्गत शहरी क्षेत्र में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के 19 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी। बिलासपुर शहर के वार्ड क्रमांक 21 में तीन पद, 53 में दो पद और वार्ड क्रमांक 23, 25, 28, 30, 32, 33, 34, 37, 41, 44, 45, 46, 60 एवं 66 में एक-एक पदों पर आंगनबाड़ी सहायिकाओं की भर्ती हेतु 25 जुलाई से आवेदन आमंत्रित किये गये है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 8 अगस्त 2023 तक है।

रिक्त पदों की विस्तृत जानकारी तथा निर्धारित आवेदन पत्र कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना बिलासपुर से प्राप्त कर सकते है। इच्छुक आवेदक कार्यालयीन समय में बंद लिफाफे में सीधे अथवा पंजीबद्ध डाक से आवेदन पत्र जमा कर सकते है।

 

 

 

 

 

#govtjobs #upsc #ssc #currentaffairs #gk #ssccgl #ias #jobs #governmentjobs #generalknowledge #ibps #india #knowledge #sarkarinaukri #rrb #ips #job #govtjob #civilservices #gkindia #study #banking #dailycurrentaffairs #govtexam #jobsearch #nda #education #upscprelims #rrbntpc #bankpo

Leave Your Comment

Click to reload image