रोजगार

CG Job News : रोजगार का सुनहरा अवसर, विभिन्न पदों पर निकली संविदा भर्ती, जानें आवेदन की अंतिम तिथि और प्रक्रिया

 CG Job News : छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन “बिहान“ के तहत सरगुजा जिले में विभिन्न संविदा पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. यह भर्ती जिला पंचायत सरगुजा, अंबिकापुर द्वारा एन.आर.एल.एम/2024-25 के अंतर्गत की जा रही है.




रिक्त पदों का विवरण
विकासखंड परियोजना प्रबंधकः02 पद (01-अनुसूचित जनजाति, 01-अनुसूचित जाति, क्षेत्रीय समन्वयकः-10 पद (02-अनारक्षित, 05-अनुसूचित जनजाति (01-महिला, 01-दिव्यांग), 01-अनुसूचित जाति, 02-अन्य पिछड़ा वर्ग, लेखा सह एम.आई.एस. सहायकः 06 पद (02-अनारक्षित, 03-अनुसूचित जनजाति (01-महिला) 01-अन्य पिछड़ा वर्ग.

आवेदन की अंतिम तिथि
इच्छुक अभ्यर्थी 28 मार्च 2025, शाम 05ः00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से “मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सरगुजा, अम्बिकापुर“ को प्रेषित करने होंगे. आवेदन पत्र बंद लिफाफे में भेजे जाने चाहिए, जिस पर पद का नाम स्पष्ट रूप से अंकित हो. अधिक जानकारी और आवेदन प्रक्रिया के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.surguja.nic.in , www.surguja.gov.in और www.bihan.gov.in पर विजिट किया जा सकता है.

भर्ती प्रक्रिया छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन “बिहान“ के तहत की जा रही है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका के अवसरों को बढ़ावा देना है. इच्छुक उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे निर्धारित तिथि और समय सीमा का ध्यान रखें.

Leave Your Comment

Click to reload image