रोजगार

ITI के बेरोजगार युवाओं के लिए निजी क्षेत्र में नौकरी का मौका प्लेसमेंटकैम्प का आयोजन कई कंपनियों से मिलेंगे ऑफर....

 

बिलासपुर । बिलासपुर कोनी स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में आयोजित कैंपस में प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर COE ( ऑटोमोबाइल ) , फिटर , मोटर मैकेनिक , वेल्डर मशीनिस्ट , इलेक्ट्रिशियन , टूल एण्ड डाई मेकर , टर्नर , डीजल मैकेनिक , ट्रैक्टर मैकेनिक , पेंटर जनरल के वर्ष 2017 से वर्ष 2021 के बीच उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी भाग ले सकते हैं । ऐसे ट्रेनरों की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए । इंटरव्यू में सलेक्शन के लिए 10 वीं कक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत के साथ ही ITI में न्यूनतम 60 प्रतिशत होना चाहिए । ऐसे सभी उम्मीदवारों को 18 मई सुबह 10 बजे बुलाया गया है । उन्हें 10 वीं , 12 वीं कक्षा की अंकसूची के साथ पेन कार्ड , आधार कार्ड की मूल एवं दो छायाप्रति , वर्तमान पासपोर्ट फोटो की 3 प्रति के साथ उपस्थित होने कहा गया है ।

Leave Your Comment

Click to reload image