बेरोजगार युवाओं के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन एच आर से लेकर आफिस बॉय की 120 पदों पर होगी भर्ती...
22-May-2022
रायपुर । जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में योग्यतानुसार रोजगार उपलब्ध कराने 24 मई को प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया जा रहा है। प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से नौकरी पाने के इच्छुक एवं योग्यताधारी अभ्यर्थी 24 मई को जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर में उपस्थित हो सकता है।
जिला रोजगार विभाग रायपुर के उपसंचालक से सीजी अपडेट के रिपोर्टर से बातचीत हुई उन्होंने बताया कि प्राइवेट सेक्टरों के नियोजकों ब्लूचिप जॉब्स रायपुर लिमिटेड एपियर टेक्स एंड रेजी , सुमित बाजार सहित अन्य संस्थानों द्वारा सर्विस इंजिनियर , एच आर एक्जीक्यूटिव , तेली कॉलर , बावर्ची , आया , वाहन चालक , गार्डनर , वेटर , रेस्टोरेंट वर्कर , मैनेजर , एकाउंटेंट , काउंसलर , ऑफिस बॉय , रिसेप्सनिस्ट , सर्वेयर , डेवलपमेन्ट मैनेजर , स्टोर मैनेजर , असिस्टेंट मैनेजर सहित अन्य 120 से भी अधिक पदों भर्ती होगी।
प्लेसमेंट कैम्प स्थल
पुराना पुलिस मुख्यालय जिला एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर।
समय - प्रातः 9 बजे से
टीप - प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपने सभी दस्तावेज के स्वप्रमाणित कॉपी और मूल प्रति। पासपोर्ट फोटो , आधार कार्ड , परिचय पत्र के साथ उपस्थित होवें। समय एवं तिथि का विशेष ध्यान रखें। कोरोना गाइडलाइन पूर्णतः पालन करें।